गुजरात, भाजपा भारी जीत की ओर, सूरत ने कांग्रेस की सियासी सूरत बिगाड़ी

भाजपा गुजरात चुनाव में भारी जीत की ओर बढ़ रही है जबकि आम आदमी पार्टी और असद ओवैसी की पार्टी ने कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया है। गुजरात निकाय चुनाव में 6 महानगरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में मतगणना जारी है। इन चुनावों में असदुदीन ओवैसी की पार्टी कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाई है लेकिन अहमदाबाद की चार सीटें जीतकर खाता जरूर खोल लिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन इनकी वजह से कांग्रेस का खेल जरूर बिगड़ गया। जबकि छह नगर निगमों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है।

कांग्रेस और बीजेपी के अलावा इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी मैदान में किस्मत आजमायी। सूरत, राजकोट, जामनगर और भावनगर में कांग्रेस करारी हार का सामना कर रही है जबकि अहमदाबाद में कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है.

पहली बार गुजरात निकाय चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी सूरत नगर निगम में कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए प्रमुख विपक्षी दल बनकर उभरी है तो असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पहली बार चुनाव में उतरी, लेकिन मुस्लिम बहुल इलाकों में खास असर नहीं दिखा सकी। पहली बार गुजरात निकाय चुनाव में उतरी असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को अहमदाबाद की चार सीटों पर विजय मिली है। अहमदाबाद की कुल 192 सीटों में से करीब 100 सीटों के रुझान आए हैं, जिनमें, कांग्रेस के खाते में सिर्फ 20 सीटें जाती दिख रही है। वडोदरा, राजकोट और भावनगर में आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम का कोई असर नहीं दिखा।
गुजरात के निकाय चुनाव नतीजों ने कांग्रेस को सूरत में नया सबक दिया है। सूरत नगर निगम चुनाव में पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी है। वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने यहां बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सूरत ने एक तरह से कांग्रेस की सियासी सूरत बिगाड़कर रख दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles