कांग्रेस नेता राहुल गांधी Covid-19 की तीसरी लहर से पहले ले कर आए व्हाइट पेपर, जानें पूरी ख़बर
आज सुबह 11 बजे राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जिसमें उन्होंने Covid-19 से जुड़ी बहुत सारी बातों को प्रेस के माध्यम से जनता तक पहुंचाई।
राहुल गांधी ने कहा कि Covid-19 पर इस व्हाइट पेपर का मतलब केंद्र सरकार की तरफ़ उंगली उठाना नहीं है बल्कि इसका मक़सद जनता को Covid-19 की तीसरी ख़तरनाक लहर के बारे में जागरूक करना है।
राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि तीसरी लहर आएगी, मोदी सरकार को अपनी ग़लतियों को दुरुस्त करना होगा, दरअसल राहुल गांधी का यह इशारा स्वास्थ्य सिस्टम की उस नाकामी की तरफ़ हो सकता है जिस सिस्टम के चलते लाखों लोगों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ दिया।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने मोदी सरकार को सुझाव दिए थे लेकिन BJP ने उनका मज़ाक़ उड़ाया।
कल सबसे अधिक वैक्सीनेशन होने पर राहुल गांधी ने कहा बिल्कुल यह बहुत अच्छा काम हुआ है लेकिन इसे केवल एक दिन ही नहीं होना चाहिए बल्कि हमें इसी तेज़ रफ़्तार से वैक्सीनेशन करना होगा जब तक पूरे देश की जनता को वैक्सीन लग नहीं जाती।
अस्पतालों की व्यवस्था पर राहुल गांधी ने कहा कि Covid-19 की दूसरी लहर में 90% लोगों की मौत समय पर ऑक्सीजन और इलाज न मिलने पर हुई जिसमें यक़ीनन सुधार की आवश्यकता है।
साथ ही राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज़ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आंसू नहीं सही समय पर ऑक्सीजन देने से बचती है लोगों की जान।
कांग्रेस नेता ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री की ताली और थाली बजाने की मार्केटिंग की वजह से दूसरी लहर में इतने लोगों की असमय मौत हुई है।