बिहार: रिटायर सैनिक की कोरोना से मौत, अस्पताल का स्टॉफ़ मंत्री के स्वागत में था व्यस्त

पटना: इस समय पूरे भारत में कोरोना  (Covid-19 In India) की दूसरी ख़तरनाक लहर चल रही है रोज़ाना देश में एक लाख से ऊपर कोरोना केस आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की इस वायरस से मौत हो रही है बिहार से भी एक मामला सामने आया है जहाँ पर एक रिटायर सैनिक विनोद पांडे की कोरोना से मौत हो गई है

बता दें कि रिटायर सैनिक जिस अस्पताल में भर्ती करना था उसी अस्पताल में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडे दौरा करने वाले थे जिस वजह से अस्पताल का सारा स्टाफ मंत्री के स्वागत में लगा हुआ था जिस वजह से रिटायर सैनिक के इलाज में लापरवाही हुई और उसकी मौत हो गई

बताया जा रहा है कि विनोद पांडे ने उसी वाहन में दम तोड़ दिया जिस पर उन्‍हें नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH)लाया गया था. सैनिक के परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ से बार-बार आग्रह किया लेकिन किसी ने न सुना और उसको अस्पताल में भर्ती न किया जिस वजह से उसने गाड़ी पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है हमको अस्‍पताल के बाहर करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार कराया.’

न्यूज़ बस्ट के अनुसार रिटायर सैनिक विनोद पांडे के बेटे अभिमन्‍यु कुमार का कहना है कि पिता की रिपोर्ट के पाज़ीटिव आने के बाद हम सोमवार सुबह उन्‍हें पटना लेकर आए और उनको ‘एम्‍स’ (पटना) लेकर गए लेकिन बेड न होने की वजह से डॉक्‍टरों ने भर्ती करने से इनकार कर दिया. इसके बाद उन्‍हें हम प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर गए जहां उनको कुछ घंटे एडमिट किया लेकिन तबियत ज़्यादा बिगड़ने पर हम उन्हें मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नालंदा मेडिकल कॉलेज गए लेकिन अस्‍पताल में हर कोई बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के प्रस्‍तावित निरीक्षण दौरे को लेकर व्‍यस्‍त था. इस लिए हमारे कहने पर भी किसी ने कान न धरा और मेरे पिता की मौत गाड़ी में ही हो गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles