ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के सीक्रेट मिशन का खुलासा

ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के सीक्रेट मिशन का खुलासा ईरान के न्यूक्लियर वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह को ईरान का ‘फादर ऑफ एटोमिक प्रोग्राम’ भी कहा जाता है।

ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के सीक्रेट मिशन का खुलासा करते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसे अमेरिका, इस्राईल और ईरान के कई अधिकारियों से लगातार बातचीत के बाद तैयार किया गया है।

दुनिया में कई ऐसे ऑपरेशंस को अंजाम दिए गये हैं, जिनके बारे में उस वक्त पता नहीं चलता, जब उसे अंजाम दिया जाता है, बल्कि उसका पता कई सालों के बाद तब पता चलता है, जब उस ऑपरेशन में शामिल कोई एजेंट या कोई अधिकारी उसका खुलासा करे।

यह खुलासा भी तीन देशों के खुफिया अधिकारियों से लगातार बातचीत के आधार पर किया है और कई अधिकारियों के इंटरव्यू के बाद पता चला है कि आखिर कैसे अमेरिका और इस्राईल ने ईरान के सबसे बड़े परमाणु वैज्ञानिक का कत्ल किया था। इस ऑपरेशन का एक-एक हिस्सा जघन्य एवं हैरतअंगेज कारनामों से भरा हुआ है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिका,इस्राईल और ईरान के दर्जनों खुफिया अधिकारियों से बात करने के बाद आधार पर ईरान के न्यूक्लियर वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या का खुलासा किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक को मारने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और कई कैमरों से जुड़े मशीन गन का इस्तेमाल किया गया था, जो एक मिनट में 600 गोलियां दागने में सक्षम है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मशीन गन को रोबोटिक टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया था और एक हजार मील की दूरी से रिमोट कंट्रोल के जरिए इस्राईल की खुफिया एजेंसी मोसाद के स्नाइपर ने निशाना लगाया था। यानि, एक हजार मील की दूरी से बैठकर एक स्नाइपर ने ईरान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट की हत्या की थी।

ऑपरेशन से जुड़े अमेरिकी-इस्राईली अधिकारियों ने बताया कि ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या करने के लिए बकायदा काफी दिनों तक प्लानिंग की गई थी और इस्राईल की खुफिया एजेंसी के स्नाइपर ने करीब एक हजार मील की दूरी से उन पर हमला किया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles