आंसू टपक रहे है हवेली के बाम से
रुहें लिपट के रोती हैं हर खास-ओ-आम से
अफसोस शहरे लखनऊ की शान कई इमारतें ख़त्म होने के कगार पर हैं। सुल्तानाबाद इमामबाड़े का गेट धराशाई हो गया। अतिक्रमण ने कई ऐतिहासिक भवनों को खोखला कर दिया रूमी गेट में दरार पड़ चुकी है और रूमी गेट की एक दीवार पर गुलाब पार्क की ओर से रोजाना दो से 3 ड्रम पेशाब टूरिस्ट बसों से आने वाले यात्री खुलेआम करते हैं धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रखने वाली ऐसी ही एक इमारत है ग़ार वाली कर्बला। बुरी तरह जर्जर हो चुकी यह इमारत ज़मीन से मुलाकात को बेताब है। जिम्मेदारान अपनी आंखें बंद किए हुए हैं।
यह इमारत खदरा स्थित कर्बला मलका आफ़ाक़ साहिबा (ग़ार वाली कर्बला) के नाम से मशहूर है।
इस इमारत की कहिअर खबर लेने वाला भी कोई नहीं है। सब नजरों से दिखाई देता है मगर फिर भी नजरअंदाज क्यूं किया जा रहा है। जिम्मेदारान बेमतलब के कामों में समय व्यतीत कर रहे हैं मगर ऐतिहासिक इमारतों को देखने वाला कोई नहीं है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब ये ऐतिहासिक इमारतें इतिहास के पन्नों में दफ़न हो जायेंगी।

बड़ी बड़ी खूबसूरत इमारतें जो लोगों को अपनी बाहों में ले लेती थीं। आज वह खुद ज़मीन की आगोश में जाने को बेक़रार हैं। इराक में मौजूद रौजो का अक्स लखनऊ में साफ़ साफ़ दिखाई देता है। इराक में मौजूद इमामों के रौजों की नक़ल बखूबी राजधानी में नवाबों ने बनवाई हैं। इनमें इमाम मोहम्मद काजिम अ.स.और इमाम मो. तकी अ.स. के इराक स्थित काज़मैन रौजे की नक़ल लखनऊ में रौज-ए-काजमैन के रूप में मौजूद है। इसके अलावा इमाम अली अ.स. और इमाम हसन अस्करी अ.स. के सामरा स्थित रौजे की हूबहू नकल यहां ग़ार वाली कर्बला के रूप में मौजूद है।
ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जिनका वजूद लखनऊ में खत्म हो चुका है या फिर वे जो अपने अस्तित्व बचाने के लिए वक्त के थपेड़ों से संघर्ष कर रही हैं। इन ऐतिहासिक इमारतों में आने वाले भी कहीं ना कहीं इसकों गंदा करने में जुटे हैं। विरासत की इन इमारतों पर जोड़ो ने कई जगह अपने नाम लिख दिए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं लखनऊ को पहचान दिलाने वाली इन ऐतिहासिक इमारतों में लोगों ने अवैध कब्जे भी कर रखे हैं। हाल यह है कि कई जगह अतिक्रमण के चलते इनका गेट भी नहीं खुल रहा है।
डॉलीगंज स्टेशन और शिया कॉलेज के बीच मौजूद इरादत नगर की कर्बला मौजूद है। इसे लखनऊ का ताज महल भी कहा जाता है। मेसोपोटामिया वास्तु पर इराकी तर्ज इसे बनाया गया था। अवध के दूसरे बादशाह नसीरुद्दीन हैदर और कुदुसिया महल को यही दफनाया गया था।
लखनऊ की पहचान बन चुका रूमी गेट नवाबी दौर की याद दिलाता है। इसे भी संवारने का काम बरसों से नहीं हुआ है इसकी डाट में दरार पड़ चुकी है इसकी एक दीवार पर सैकड़ों टूरिस्ट रोज पेशाब करते हैं इसके एक साइड से जो सड़क निकाली गई थी उसका इस्तेमाल बसें खड़ी करने और पेशाब करने के लिए हो रहा है।
बड़ा इमामबाड़ा जिसका निर्माण आसिफुद्दौला ने करावाया था। जिस में विश्विख्यात भूलभुलैया भी मौजूद है ऐतिहासिक इमारतों में घूमने फिरने आने वाले जोड़े यहां पर तरह-तरह की डिजाइन बना देते हैं। इसके अलावा अपने नाम भी लिख देते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं तमाम ऐतिहासिक इमारते ऐसी है जिनमें अवैध कब्जे मौजूद हैं। जिला प्रशासन के पास मौजूद आंकड़ों की माने तो हेरीटेज बिल्डिंग्स में एक हजार से अधिक अवैध कब्जे मौजूद हैं। भले ही सरकार ऐतिहासिक धरोहरों के जरिए पर्यटकों को लुभाने में लगी हो, लेकिन अवैध कब्जे और अतिक्रमण इसकी राह में रोड़े बने हुए हैं।
ऐतिहासिक धरोहरों को ठीक कराने के साथ ही उनका सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए पिछली सरकार में कुछ काम हुआ था परंतु सत्ता बदलने के साथ ही काम रुक गया। यह हमारे लखनऊ की पहचान है। इन धरोहरों की सुरक्षा के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ वासियों को भी सोचना चाहिए कि यह उनकी विरासत है जिसे सहेजना भी उनकी ही जिम्मेदारी है।
अली हसनैन आब्दी फ़ैज़ लखनऊ



popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा