रूस – यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए जेलेंस्की बातचीत के लिए तैयार

रूस – यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए जेलेंस्की बातचीत के लिए तैयार

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की एक वीडियो शेयर करते हुए अपने देश के वासियों से कहा कि वह जंग रोकने के लिए बातचीत के लिए तैयार हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने एक वीडियो के माध्यम से अपने देश के निवासियों को पैगाम देते हुए कहा कि वह जंग रोकने और देश में शान्ति इस्थपीत करने क लिये रूस से बातचीत करने को तैयार है।बता दें कि उन्होंने यह वीडियो उस वक्त जारी की कि जब अगले दौर में बैठक की संभावना थी।

उन्होंने अपनी वीडियो में दोहराया कि यह जंग सिर्फ रूसी नेताओं के साथ बातचीत के जरिए से ही रोकी जा सकती है और अपने देश में शांति स्थापित की जा सकती है। दोनों देशों के बीच लंबे अरसे से चल रहे युद्ध के कारण अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है और अधिक तादाद में बेघर हो गए हैं। जिस क चलते लोग अपना देश छोड़ कर दूसरे देशों में पन्हा लेने पर मजबूर हो गए हैं।

उल्लेखनीय है की पलायन करने के बाद भी लोगों की मुश्किलें समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है बल्कि उनको और ज्यादा सख्तियो का सामना करना पड़ रहा है। जिस में महिलाओ आवर बचो का आवर भी ज़ियादा दिकत्तो का सामना करना पर रहा कियोकी महिलाओ को शरण के नाम पर महिलाओ की तस्करी की जा रही है या उनको देह वियापार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है ।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक इंटरव्यू में कहा कि हमारा मकसद सिर्फ मॉस्को को अपने देश से अलग होने से रोकना है।
जबकि रूस ने पहले ही कहा था कि वह नाटो का हिस्सा बनने की ज़िद्द चोरनी होगी क्योंकि रूस का यूक्रेन पर हलमा करने का यही मुख्य कारण भी है । जबकि उधर दूसरी तरफ तुर्की के राष्ट्रपति तैयब अर्दोग़ान कार्यालय से कहा गया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति से बातचीत की है कि वह यूक्रेन जंग रोकने पर वार्तालाप करें जिस पर रूस के राष्ट्रपति ने अपनी सहमति जताई है और बात करने की इच्छा व्यक्त की है । बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के बीच यह बैठक इस्तांबुल में होने की संभावना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles