अरामको पर 18 ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल से यमन ने फिर बोला हमला

यमन युद्ध को 6 साल पूरे हो चुके हैं इस अवसर पर जहाँ सऊदी अरब के खिलाफ यमन की जनता ने देश भर में विरोध प्रदर्शन किये वहीँ सऊदी अरब ने की स्थानों पर भीषण बमबारी की।
यमन सेना ने सऊदी हमलों के जवाब में एक बार फिर अरामको को हमलों का निशाना बनाते हुए 8 बैलिस्टिक मिसाइल दाग़े। रिपोर्ट के अनुसार इन हमलों के लिए यमन सेना ने 18 ड्रोन विमान का उपयोग किया।

यमन सेना के प्रवक्ता याह्या सरीअ ने खबर देते हुए कहा कि सऊदी अरब द्वारा यमन पर हमला करने के 6 वर्ष पूरा हो जाने पर हमने सऊदी अरब के सैन्य ठिकानों को लक्ष्य बनाया है। यमन सेना ने 18 ड्रोन विमानों और 8 बैलेस्टिक मिसाइलों से अरामको कंपनी, राबेग़, यंबअ, जीज़ान और दम्माम में मलिक अब्दुल अज़ीज़ छावनी पर हमला किया।

यमन सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने बल देकर कहा कि अरामको कंपनी पर सम्माद-3 नाम के 12 ड्रोनों और ज़ुल्फ़िक़ार, बद्र और साईर नाम की 8 बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया। सेना के प्रवक्ता ने खबर देते हुए कहा कि नजरान और असीर में सैनिक प्रतिष्ठानों पर K2 नाम के 6 ड्रोनों से हमला किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles