हार न मानने पर अड़े ट्रम्प, जो बाइडन को बताया देश के नाजायज राष्‍ट्रपति

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद अपनी जीत का दावा करने वाले डोनाल्‍ड ट्रम्प (Donald Trump) से जब सवाल किया गया कि क्या वो अमेरिका के नए राष्टपति जो बाइडन (Joe Biden)के शपथ समारोह में हिस्‍सा लेंगे? तो ट्रम्प ने इस सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया और कहा कि “मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहता।’

राष्‍ट्रपति ट्रम्प का कहना है कि उद्घाटन कार्यक्रम के समय तक बाइडन की जीत नहीं हुई है। बाइडन चुनाव हार गए हैं। बुरी तरह से हार गए हैं। यह एक करीबी चुनाव नहीं था, बल्कि एकतरफा चुनाव है। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि हमने जॉर्जिया में बड़ी जीत दिलाई। हमने पेंसिल्‍वेनिया में जीत हासिल की। हमने विस्कॉन्सिन को बड़ी जीत दर्ज की। उन्‍होंने कहा कि बाइडन देश के नाजायज राष्‍ट्रपति हैं। मुझे देश के इस नाजायज राष्‍ट्रपति की चिंता है। मेरी पूरी चिंता यही है।

इतना ही नहीं उन्‍होंने बाइडन पर तल्‍ख टिप्‍पणी भी की है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्‍या अपनी जीत का दावा करने वाले राष्‍ट्रपति ट्रंप 20 जनवरी को बाइडन के उद्घाटन समारोह में हिस्‍सा लेंगे। बता दें कि 20 जनवरी को बाइडन अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में उद्घाटन कार्यक्रम का खास महत्‍व है। ऐसे में लोगों की दिलचस्‍पी इस बात में है कि क्‍या राष्‍ट्रपति ट्रंप उद्घाटन समारोह में हिस्‍सा लेंगे। फ‍िलहाल यह अभी भी अबूझ पहेली ही है।

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस सवाल का उत्‍तर देने में उनकी कोई दिलचस्‍पी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि इसके बजाए मेरी इस बारे में बताने की अधिक रुचि है कि अपने कार्यकाल में हमने बहुत बेहतरीन काम किया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के इतिहास में किसी भी राष्‍ट्रपति को हमसे अधिक वोट नहीं मिले हैं। उन्‍होंने कहा कि पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से 7.5 करोड़ अधिक वोट मिले हैं। उन्‍होंने सवाल उठाते हुए कहा कि और हम चुनाव हार गए। ट्रंप ने कहा कि हम हारे नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं हार नहीं सकता। उन्‍होंने कहा कि इस चुनाव में हमनें एक इतिहास रचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles