कांग्रेस पर ट्रम्प समर्थकों के हमले के बाद इस्तीफों का दौर जारी

नये साल की शुरुआत में ही अमेरिकी कांग्रेस और राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस (The White House) पर हमले की घटना के बाद से ही अमेरिका (America)  में इस्तीफों का दौर जारी है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के वरिष्ठ सलाहकार और प्रेस सचिव होप हिक्स ने व्हाइट हाउस में अपने साथियों को सूचित किया है कि वह इस्तीफा देने का इरादा रखती हैं।

साथ ही व्हाइट हाउस पर हमले के बाद स्टेफ़नी ग्रिशम, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प की स्टाफ की प्रमुख, सारा मैथ्यूज़, ट्रम्प की प्रवक्ता, माइक मोल्विनी व्हाइट हाउस के पूर्व प्रमुख और उत्तरी आयरलैंड में अमेरिकी के पूर्व विशेष दूत मैथ्यू पुिंगर अमेरिकी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, परिवहन सचिव एलेन चाव और अमेरिकी शिक्षा सचिव बेट्सी दावोस भी इस्तीफा दे चुके हैं।

इस्तीफों का यह दौर उस समय शुरू हुआ जब ट्रम्प के समर्थको ने व्हाइट हाउस पर हमला कर दिया , बाद में ट्रम्प ने व्हाइट हाउस पर हमले को तो गलत ठहराया लेकिन अपने उस ट्वीट के बारे में कुछ नहीं कहा जिस ट्वीट ने आग में घी का काम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles