अमेरिका में महात्मा गाँधी की प्रतिमा को किया गया क्षतिग्रस्त

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य स्थित डेविस शहर में महात्मा गाँधी की स्थापित प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है जिस पर भारत ने अमेरिका से क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की मांग की है.

बता दें महात्मा गाँधी की जिस प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है उसको भारत ने अमेरिका को उपहार में दिया था जिसको अमेरिकी सरकार ने शहर के सेंट्रल पार्क में स्थापित किया था प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने पर विदेश मंत्रालय ने बयान देते हुए कहा ‘‘भारत सरकार वैश्विक स्तर पर शांति एवं न्याय के प्रतीक के रूप सम्मानित हस्ती के प्रति दुर्भावनापूर्ण एवं घृणित कृत्य की कड़ी निंदा करती है.”

विदेश मंत्रालय का कहना है कई वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने इस मामले को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के सामने उठाया है और मामले की गंभीरता से जांच करने और ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिस पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने विश्वास दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही न्याय के कठघरे में लाया जाएगा .

विदेश मंत्रालय ने ये भी बताया कि डेविस शहर के महापौर ने घटना पर गहरा अफसोस जताते हुए बताया है कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है. साथ ही ‘‘स्थानीय भारतीय समुदाय के संगठनों ने भी तोड़फोड़ की इस घटना की निंदा की है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles