ईरान की स्पीड बोट्स ने फिर अमेरिकी युद्धपोत को घेरा, वाशिंगटन का दावा

ईरान की स्पीड बोट्स ने फिर अमेरिकी युद्धपोत को घेरा, वाशिंगटन का दावा

ईरान की युद्धक नौकाओं ने एक बार फिर अमेरिका के युद्धपोत के निकट आकर उकसावे वाली कार्रवाई की है. अमेरिका का दावा है कि ईरान की युद्धक नौकाएं खतरनाक हद तक अमेरिकी युद्धपोत के क़रीब आ गई थी.

वाशिंगटन पोस्ट के अमेरिका के एक फौजी के अनुसार फारस की खाड़ी में मौजूद अमेरिका के दो युद्धपोत के निकट ईरान की तीन युद्धक नौकाएं खतरनाक हद तक क़रीब आ गई थी. वाशिंगटन पोस्ट ने इस सैनिक का नाम पर रैंक न बताते हुए कहा कि ईरानी नौकाओं के इतने क़रीब आने के बाद एक युद्धपोत से सिग्नल दिया गया तो वह दूर गईं.

वाशिंगटन पोस्ट ने कहा कि अमेरिका का USS Sirocco (PC-6) और USS Chaktow फारस की खाड़ी से गुज़र रहे थे जब ईरान की तीन खतरनाक स्पीड बोट्स USS Sirocco (PC-6) के नज़दीक आ गई.

वाशिंगटन पोस्ट ने दावा करते हुए कहा कि ईरान की स्पीड बोट्स USS Chaktow से बस 47 मीटर के फासले पर थी तब मजबूरन USS Sirocco से चेतावनी देते हुए फायर किया गया. इस घटना पर टिप्पणी करते हुए
सेंटकॉम के प्रवक्ता कर्नल जोसेफ बुचिनो ने कहा, “ईरानी नौसेना की कार्रवाई पेशेवर या सुरक्षित नौसैनिक व्यवहार के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं थी. ऐसी घटनाएं गलत अनुमान और टकराव के जोखिम को बढ़ाती है.

उन्होंने कहा कि हम इलाक़े में शांति और स्थिरता बनाये रखने के लिए इंटरनेशनल क़ानून के अनुसार अपनी गश्त, उड़ान और सैन्य गतिविधियों को जारी रखेंगे. वाशिंगटन पोस्ट ने दावा करते हुए कहा कि सोमवार को हुआ यह घटनाक्रम लगभग एक घंटे चला और ईरानी स्पीड बोट्स के घटनास्थल से हटने के साथ ही खत्म हो गया.

बता दें कि ईरान की ओर से अभी तक इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है. अमेरिका के इस दावे में कितनी सच्चाई है इसे जानने के लिए अभी ईरान की प्रतिक्रिया का इंतेज़ार है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles