सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले हादी ने ईरान से संबंधों को नकारा

सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले हादी ने ईरान से संबंधों को नकारा

शैतानी आयात जैसी कई विवादित पुस्तके लिख कर दुनिया भर में अराजकता और अशांति को बढ़ावा देने वाला सलमान रुश्दी एक बार फिर चर्चाओं में है.

इस बार चर्चा का कारण उस पर हुआ हमला है. अमेरिकी नागरिक हादी मतार ने सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला किया था जिस में सलमान रुश्दी को मामूली चोटें आई हैं.

न्यूजर्सी के फेयरव्यू के रहने वाले मतार ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क के बफेलो के चौटाउक्वा संस्थान में रुश्दी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई हमले किए थे. सलमान रुश्दी पर हमला करने के लिए हादी मतार को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. मतार पर सेकंड डिग्री हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए वीडियो इंटरव्यू में मतार ने कहा कि जब मैंने यह सुना कि सलमान रुश्दी इस हमले में बच गया है तो मुझे बहुत हैरानी हुई.

बता दें कि सलमान रुश्दी को अपनी अपमान जनक और इस्लाम विरोधी किताब शैतानी आयात के बाद चुप चुप कर जीना पड़ रहा है. कई दशक बीत जाने के बाद भी सलमान रुश्दी की यह विवादित कताब उसका पीछा नहीं छोड़ रही है. द सैटेनिक वर्सेज के प्रकाशन के बाद 1989 में ईरान के तत्कालीन सुप्रीम नेता आयतुल्लाह रूहुल्लाह खुमैनी ने रुश्दी के खिलाफ मौत का फतवा जारी किया था. शैतानी आयात के प्रकाशित होने के बाद ही ईरान की इस्लामी क्रांति के जनक इमाम खुमैनी ने उसके मुर्तद होने का फ़तवा देते हुए उसके क़त्ल का आदेश दिया था.

क्या मतार ने यह हमला इमाम खुमैनी के फतवे के आधार पर किया ? इस के जवाब में उन्होंने कहा कि “मैं आयतुल्लाह खुमैनी का एहतेराम और सम्मान करता हूं, मुझे लगता है कि वह एक महान इंसान हैं. मैं उनके बारे में बस इतना ही कह सकता हूं.”

सलमान रुश्दी के बारे में बात करते हुए मतार ने कहा कि ” यह आदमी मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है. मुझे लगता है कि वह अच्छा इंसान नहीं है. मैं उसे पसंद नहीं करता. वह मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है. उसने इस्लाम और मुसलमानों की आस्था और विश्वास पर हमला किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles