डेल्टा वेरिएंट ढा रहा है कहर, अमेरिका में मौत का आंकड़ा 50% बढ़ा अमेरिका में एक बार फिर कोरोनावायरस कहर बनकर टूट रहा है।
डेल्टा वेरिएंट ने अमेरिका में कहर मचा रखा है। अमेरिका के 42 राज्यों में कोरोना पीड़ितों की संख्या एवं मरने वालों के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि हुई है।
यही नहीं अमेरिका के 14 राज्य तो ऐसे हैं जहां पिछले 1 हफ्ते में ही मरने वालों की संख्या में 50 फ़ीसदी से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। हालात इतने बुरे हैं कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
कुछ शहर तो ऐसे भी हैं जहां शव रखने की भी जगह नहीं बची है। अस्पतालों में बेड भर चुके हैं। ऑक्सीजन को लेकर मारामारी मची हुई है। जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका के 28 राज्यों में मौतों की संख्या में 10% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अलबामा में 5,551 बच्चे संक्रमित हैं। यह बच्चे किस प्रकार संक्रमण का शिकार हुए इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। दो से तीन हफ्तों के बीच यहां मौत की संख्या दोहरे अंकों में पहुंच गई है, जबकि संक्रमण की दर भी 23 फीसद से अधिक हो गई है।
अलबामा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अलबामा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर स्कॉट हैरिस के अनुसार राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है। यहां इतने लोग मर रहे हैं कि शव रखने की भी जगह नहीं बची है वहीँ ऑक्सीजन को लेकर भी मारामारी मची हुई है।
ना अस्पतालों में बेड हैं न ही ज़रूरत भर ऑक्सीजन! फ्लोरिडा, दक्षिण कैरोलिना, टैक्सास ,लुइसियाना के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है तो वहीं कुछ अस्पताल ऐसे भी हैं जहां ऑक्सीजन लगभग खत्म होने के कगार पर है।