जो बाइडन के फैसले पर अदालत की मोहर, कर्मचारियों के लिए वैक्सीन अनिवार्य अमेरिका की एक संघीय अदालत ने बाइडन प्रशासन के उस फैसले को मंजूरी दे दी है जिसमे कर्मचारियों के लिए कोविड-19 विरोधी वैक्सीन लगवाना अनिवार्य क़रार दिया गया है।
जो बाइडन प्रशासन के आदेश को संघीय अपीलीय अदालत ने मंजूरी दे दी है। अमेरिका की एक अदालत ने निजी नियोक्ताओं के लिए अपने कर्मचारियों को कोरोनावायरस वैक्सीन की डोज देने की अनिवार्यता वाले राष्ट्रपति के आदेश को मंजूर कर दिया है। जिन कंपनियों में 100 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हैं उस कंपनी के लिए इस आदेश का पालन करना अनिवार्य होगा।
अमेरिका भर में 8.4 करोड़ कर्मचारी इस निर्णय के दायरे में आएंगे। अमेरिका में कोरोना वैक्सीनेशन का दौर जारी है और अब लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने की तैयारी कि जा रही है। अमेरिका में भारी संख्या में लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट देखने को मिल रही है। जिन कर्मचारियों को वैक्सीन की पूरी डोज़ नहीं मिली होगी उनके लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा तथा साप्ताहिक कोरोनावायरस जांच करानी होगी। बाहर या सिर्फ घर में रहकर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए इससे छूट होगी।
यूएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील की समिति ने एक के मुकाबले 2 मतों से संघीय अदालत के न्यायधीश के उस फैसले को पलट दिया है जिसमें इस आदेश को देशभर में लागू करने के फैसले पर रोक लगाई गई थी। अमेरिका के ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन का यह फैसला 4 जनवरी से देशभर में लागू होना था लेकिन शुक्रवार को अदालत के आदेश के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह फैसला किस तिथि से लागू होगा।
न्यायधीश जूलिया स्मिथ गिबॉन्स ने अपने फैसले में कहा है कि वायरस को विनियमित करने के लिए ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन को स्पष्ट अधिकार दिया जाता है। इस संस्था के पास संक्रामक रोगों को नियमित करने का अधिकार मौजूद है और कार्यस्थल इस अनिवार्य अधिकार के दायरे से बाहर नहीं है।
दूसरी ओर अर्कांसस की अटॉर्नी जनरल लेस्ली ने कहा है कि वह अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से अपील करेंगी कि वह इस आदेश को ब्लॉक कर दें। यह फैसला अर्कांसस के लिए बेहद निराशाजनक है क्योंकि लोगों को या तो ना चाहते हुए भी वैक्सीन लगवाना पड़ेगा या अपनी नौकरी से हाथ धोना होगा।
अमेरिका के एक अन्य राज्य दक्षिणी कैरोलिना के अटॉर्नी जनरल ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि हमें विश्वास है कि वैक्सीनेशन को रोका जा सकता है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की 72% आबादी को कम से कम एक ही डोज़ लगी है। जबकि देश की 8 करोड़ से अधिक की आबादी अब भी वैक्सीनेशन वंचित है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा