काबुल हमले में मारे गए लोगों को मुआवज़ा देगा अमेरिका

काबुल हमले में मारे गए लोगों को मुआवज़ा देगा अमेरिका अमेरिका काबुल हमले में मारे गए बेगुनाह नागरिकों को मुआवजे की रकम देने के लिए तैयार हो गया है।

काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद अमेरिका ने काबुल पर ड्रोन स्ट्राइक की थी। अमेरिका के इस हमले में 10 अफ़ग़ान नागरिकों की मौत हो गई थी।

अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है कि अमेरिका इस हमले में मारे गए अफगान नागरिकों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि हम इस ड्रोन हमले में मारे गए अफगान नागरिकों के परिजनों को मुआवजा देने के साथ-साथ अमेरिका लाए गए अफ़ग़ान लोगों के परिजनों को भी मदद के लिए तैयार हैं और इस काम के लिए देश का रक्षा विभाग विदेश विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है।

जॉन किर्बी ने कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मारे गए अफगान नागरिकों के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही थी और अमेरिका उस बयान को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

याद रहे कि 15 अगस्त को काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद ही काबुल एयरपोर्ट पर भीषण धमाके हुए थे। इस धमाके में 169 अफगानी लोगों समेत 13 अमेरिकी सैनिक भी मारे गए थे , जिसके बाद अमेरिका ने काबुल में ड्रोन स्ट्राइक की थी जिसमें 10 बेगुनाह अफ़ग़ान नागरिक मारे गए।

बाद में अमेरिका ने अपनी गलती को स्वीकार किया था और अमेरिकी रक्षा मंत्री ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही थी ।

अमेरिका ने इस स्ट्राइक के बारे में तब बयान देते हुए कहा था कि हमे रिपोर्ट मिली थी कि ISIS के आत्मघाती कार हमलावर को काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने की तैयारी में थे, इसलिए उसने ड्रोन हमले किए।

वहीं रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अमेरिका के इन हमलों में कई आम अफ़ग़ानी लोग और बच्चे मारे गए हैं। अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकी संगठन ISIS को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी हवाई हमले में एक ही फैमिली के नौ सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें छह बच्चे शामिल थे, इसके अलावा कई घर भी इस हमले में बर्बाद हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles