अमेरिका को ईरान की ओर से सार्थक प्रस्ताव का इंतज़ार

अमेरिका ने ईरान के साथ हुए समझौते में पलटने के लिए एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि हमने इस समझौते में शामिल सब पक्षों को वार्ता की दावत दी है और अब हमें ईरान की ओर से किसी सार्थक प्रस्ताव का इंतज़ार है।
अमेरिकी विदेशमंंत्रालय के प्रवक्ता ने एक पत्रकार सम्मेलन में बात करते हुए कहा कि अमेरिका ने इस समझौते में शामिल सभी पक्षों के साथ एक बैठक का प्रस्ताव दिया है और हमें ईरान के जवाब की प्रतीक्षा है ।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने ईरान की ओर से संवर्धन के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस प्रकार की चुनौतियों की वजह अमेरिका की चिंताएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
रायटर्स के अनुसार आईएईए ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ईरान ने नतंज परमाणु प्रतिष्ठान में आधुनिक सेन्ट्रीफ्यूज मशीनों से संवर्धन शुरु कर दिया है। वहीँ अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार अमेरिका का मानना है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम एक ऐसी चुनौती है जिसके समाधान का सबसे उपयुक्त रास्ता कूटनीतिक वार्ता ही है।
याद रहे कि बाइडन के सत्ता में आने के बाद से ही अमेरिका इस समझौते में पलटने की बात करता रहा है लेकिन अमेरिका ने अभी तक इस संबंध में कोई भी व्यवहारिक क़दम नहीं उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles