अमेरिका, बवंडर के कारण भारी तबाही, 100 से अधिक की मौत, आपदा घोषित

अमेरिका, बवंडर के कारण भारी तबाही, 100 से अधिक की मौत, आपदा घोषित अमेरिका में खराब मौसम और बवंडर तूफान के कारण भारी तबाही आई हुई है।

अमेरिका के कई हिस्सों में खराब मौसम और बवंडर ने तबाही मचा रखी है। केंटुकी राज्य में स्थिति एक मोमबत्ती फैक्ट्री इलिनॉइस में अमेजन भवन और अर्कासस में नर्सिंग होम को भारी नुकसान पहुंचा है।

केंटुकी राज्य में भारी तबाही के बाद गवर्नर एंडी बेशियर ने राज्य आपदा की घोषणा कर दी है। हालात इतने खराब है कि कई भवन तो बुरी तरह से नष्ट हो गए हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। भारी संख्या में राहत एवं बचाव कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जा रहा है।

केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने इस दुखद त्रासदी बताते हुए मेफील्ड स्थित एक फैक्ट्री में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बेशियर ने कहा कि जब बवंडर आया तब फैक्ट्री में 110 लोग मौजूद थे। उन्होंने आशंका जताई है कि अकेले केंटुकी में ही 50 लोगों से अधिक की मौत हो सकती है जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 100 से भी अधिक हो सकता है। यह बहुत कठिन समय है हम सब के सुरक्षित होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

बवंडर इतना शक्तिशाली था कि अमेजन की इमारत की छत ही उड़ गई जिससे कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है । केंटुकी में रात भर में ही कम से कम चार बार बवंडर आया और दर्जनभर से अधिक काउंटी में जमकर तबाही मचाई। कई मकान ध्वस्त हो गए। सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

गवर्नर बेशियर के अनुसार बवंडर की चपेट में प्रांत का 365 किलोमीटर से भी अधिक हिस्सा आया है जिससे भारी संख्या में नुकसान हुआ है। ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई देता है कि मेफील्ड में सड़क पर खड़ी एक कार देखते ही देखते मलबे के ढेर के नीचे दब गई। बवंडर के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी बाधित हुई है। राज्य के 56000 से अधिक लोग शनिवार सुबह से ही बिजली संकट का सामना कर रहे हैं। ड्रोन से लिए गए कुछ फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि वेयरहाउस के पास बड़ी संख्या में आपातकालीन वाहन क्षेत्र में जगह-जगह बिखरे मलबे को हटाने के काम में लगे हुए हैं।

अर्कासस में भी मानेट मैनोर नर्सिंग होम की इमारत गिर गई जिसमें 20 लोग घायल हो गये वहीं एक के मरने की खबर है। नहीं ट्रूमन में भी एक नर्सिंग होम बवंडर के कारण बर्बाद हो गया है। अमेजन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि हमारी कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता अपने कर्मचारियों का हित है और हम इस त्रासदी पर नजर रखें हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles