पोम्पियो की जाते जाते बाइडेन को नसीहत, ईरान के खिलाफ ट्रम्प की नीतियों पर आगे बढ़े अमेरिका

अमेरिका  के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को ईरान के खिलाफ ट्रम्प की नीतियों को आगे बढ़ाने की नसीहत करते हुए कहा कि इस्राईल और अरब देशों के संबंधों में सुधार की या क्रम अगर जारी रखना है तो जो बाइडेन  को ईरान के खिलाफ अधिकतम दबाव की नीति को जारी रखना होगा।

अमेरिकी विश्लेषकों से अब तक अमेरिका के सबसे विफल और बुरे विदेश मंत्री का तमगा पाने वाले पोम्पियो ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमने ईरान के साथ समझौते से निकल कर बहुत महत्वपूर्ण काम किया था।

बहरैन , अमीरात , कुवैत , सऊदी अरब , ओमान समेत ईरान के पड़ोस में रहने वाले वह देश जो ईरान से प्रभावित हो सकते हैं उन्होंने हमारे इस काम की सराहना की थी। और अब्राहम समझौते के साथ इन में से बहुत से देशों ने इस्राईल को मान्यता दी और उसके खिलाफ नरम रवैया अपनाया।

पोम्पियो के दावों के विपरीत अमेरिका की प्रतिष्ठित वेबसाइट डिफेन्स वान ने स्पष्ट कहा कि हम ईरान के खिलाफ ट्रम्प प्रशासन की विफलता को किसी भी प्रकार नहीं छुपा सकते।

पोम्पियो का इंटरव्यू ले रहे फॉक्स न्यूज़ ने भी इस इंटरव्यू के अंत में स्पष्ट शब्दों में कहा कि वास्तविक तथ्य इस बात की इजाज़त नहीं देते कि पोम्पियो अपनी विफलताओं को छुपा सके। जिस एंगल से भी देखें परमाणु समझौते से निकलने का ट्रम्प का फैसला अमेरिका के हित में नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles