मिस्र और इथोपिया के बीच चल रहे तनाव के बीच इथोपिया ने कहा है कि अल सीसी की ओर से दी गयी धमकी कोई नई बात नहीं है इथोपिया हर स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इथोपिया के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि 2020 में अल सीसी ने दो बार स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इथोपिया के खिलाफ मिस्र का सैन्य अभियान चलाने का कोई इरादा नहीं है यह पहली बार है कि अल सीसी ने अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन करते हुए बल प्रयोग की बात कही है।
हालाँकि अल सीसी ने पहली बारे धमकी की भाषा का प्रयोग किया है लेकिन उन से पहले अनवर सादात से लेकर हुस्नी मुबारक और मुर्सी तक हमारे खिलाफ धमकी की ज़बान इस्तेमाल करते रहे हैं। 1875 -76 में मिस्र इस्माइल पाशा के नेतृत्व में हम पर सैन्य चढ़ाई कर मुंह की खा चुका है।