रूस ने दिखाई ताक़त, बैलिस्टिक क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण

रूस ने दिखाई ताक़त, बैलिस्टिक क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण

रूस ने यूक्रेन के साथ तनाव के बीच बैलिस्टिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। क्रेमलिन के हवाले से खबर देते हुए एएफपी ने कहा कि यूक्रेन संकट के बीच रूसी सेना ने बेलारूस के साथ अभ्यास करते हुए बैलिस्टिक क्रूज मिसाइल का परिक्षण किया वहीँ कंट्रोल रूम में बैठे पुतिन और बेलारूस के राष्ट्रपति ने इस पूरी प्रक्रिया पर गहरी नज़र बनाये रखी।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव का हवाला देते हुए रूसी समाचार एजेंसियों आरआईए नोवोस्ती और इंटरफैक्स ने कहा कि अभ्यास शुरू हो गया है। पुतिन और बेलारूसी नेता एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने क्रेमलिन में कंट्रोल रूम से ड्रिल को देख रहे हैं। यह हायपरसॉनिक बैलिस्टिक क्रूज मिसाइल परमाणु क्षमता से लैस थीं। क्रेमलिन ने अपने बयान में कहा, सभी मिसाइलों ने अपने टारगेट्स को भेद दिया। इस ड्रिल में टीयू-95 बॉम्बर्स और सबमरीन्स को भी शामिल किया गया था।

रूस के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव ने इस कहा, “इस ड्रिल का मकसद दुश्मन के खिलाफ हमारी परफॉर्मेंस को परफेक्ट रखना है.” गेरासिमोव ने कहा, ये रणनीतिक ड्रिल्स दो चरणों में शामिल हैं।

वहीँ यूक्रेन के पूर्व में अलगाववादी नेताओं ने क्षेत्र में हिंसा बढ़ने और इसकी आड़ में रूस के आक्रमण करने को लेकर पश्चिमी देशों की आशंका के बीच शनिवार को पूर्ण सैन्य लामबंदी का आदेश दिया। दोनेत्स्क क्षेत्र में रूस समर्थक अलगाववादी सरकार के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने शनिवार को एक बयान जारी कर पूर्ण सैन्य लामबंदी की घोषणा की और रिजर्व बल के सदस्यों से सैन्य भर्ती कार्यालय में आने का अनुरोध किया।

लुहांस्क में एक अन्य अलगाववादी नेता लियोनिद पेसेचनिक ने भी ऐसी ही घोषणा की है। पुशिलिन ने यूक्रेन की सेना से ‘‘आक्रमण के आसन्न खतरे’’ का हवाला दिया है. हालांकि, यूक्रेन के अधिकारियों ने इन आरोपो से इनकार कर दिया है।

अलगाववादी और यूक्रेन के सैनिक तकरीबन आठ वर्षों से लड़ रहे हैं, लेकिन दोनों पक्षों को अलग करने वाली सीमा पर हिंसा हाल के दिनों में बढ़ गयी है, जिसमें दोनेत्स्क में एक कार में बम विस्फोट और एक मानवीय राहत सामग्री ले जा रहे काफिले पर बमबारी भी शामिल है।

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के दौरान अमेरिका ने रूस पर आरोप लगाया है कि वह यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी कर चूका है। रूस ने यूक्रेन के साथ लगती सीमा पर 1,50,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है। यूक्रेन की सेना ने कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र के सरकार के कब्जे वाले हिस्से में शनिवार को गोलाबारी में एक सैनिक की मौत हो गई और अलगाववादी बल जवाबी कार्रवाई के प्रयास में आवासीय क्षेत्रों में तोपखाने लगा रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्हें यकीन है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन और उसकी राजधानी कीव पर आक्रमण करने का फैसला कर लिया है। इस बीच, रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने घोषणा की है कि वह शनिवार को बड़े पैमाने पर परमाणु अभ्यास करेगा और पुतिन ने पश्चिमी देशों से आसन्न खतरों के मद्देनजर रूस के राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने का वचन दिया है। बाइडन ने फिर से चेताया है कि यूक्रेन पर आक्रमण करने की स्थिति में रूस के खिलाफ और कड़े आर्थिक और राजनयिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

popular post

ईरान पर हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की साख खत्म हो गई: इस्लामी

ईरान पर हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की साख खत्म हो गई:

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *