रूस गूगल और यूट्यूब के खिलाफ कड़े क़दम उठाने को तैयार

रूस गूगल और यूट्यूब के खिलाफ कड़े क़दम उठाने को तैयार

गूगल और यूट्यूब पर भ्रामक और गलत जानकारी देने के आरोप में रूस इन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

रूस के कम्यूनिकेशन वॉचडॉग ने कहा है कि वह गूगल के खिलाफ दंडात्मक कदम उठा रहा है। जिसमें रूसी कानून का उल्लंघन करने के लिए प्लेटफॉर्म के विज्ञापन और उसके सूचना संसाधनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

रूस ने गूगल और यूट्यूब पर फेक तस्वीरें फैलाने का लगाया आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है। Roskomnadzor ने गूगल और यूट्यूब वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर प्रोपेगण्डे के आरोप लगाते हुए विश्व स्तर पर Russian state-funded media को बंद कर दिया है। रूस की ओर से का गया है कि यह यूक्रेन के क्षेत्र में रूस के स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशंस के दौरान फेक तस्वीरें फैलाने वाले प्रमुख प्लेटफार्मों में से एक बन गया है और यह रूसी संघ के सशस्त्र बलों को बदनाम कर रहा है।

गूगल को चेतावनी की खबर देते हुए मिडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है रोसकोमनाड़ज़ोर ने गूगल को एक चेतावनी दी है कि वह रूसी कानून का उल्लंघन कर रहा है। जब तक गूगल की ओर से रूस के कानून का पालन नहीं किया जाताहै, तब तक यह बैन लगा रहेगा। गूगल ने इस पर तुरंत जवाब नहीं दिया।

बता दें कि पिछले महीने, रूस ने गूगल से मांग की थी कि वह यूट्यूब पर रूसी नागरिकों के खिलाफ खतरों को फैलाना बंद कर दे। रूस ने मार्च में गूगल की समाचार एग्रीगेटर सेवा को भी यह कहते हुए ब्लॉक कर दिया कि वह यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के बारे में गलत जानकारी फैला रही है। रूस की संसद ने पिछले महीने सेना के बारे फर्जी समाचार फैलाने के लिए 15 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान करने वाले कानून को भी पारित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles