ISCPress

रूस गूगल और यूट्यूब के खिलाफ कड़े क़दम उठाने को तैयार

रूस गूगल और यूट्यूब के खिलाफ कड़े क़दम उठाने को तैयार

गूगल और यूट्यूब पर भ्रामक और गलत जानकारी देने के आरोप में रूस इन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

रूस के कम्यूनिकेशन वॉचडॉग ने कहा है कि वह गूगल के खिलाफ दंडात्मक कदम उठा रहा है। जिसमें रूसी कानून का उल्लंघन करने के लिए प्लेटफॉर्म के विज्ञापन और उसके सूचना संसाधनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

रूस ने गूगल और यूट्यूब पर फेक तस्वीरें फैलाने का लगाया आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है। Roskomnadzor ने गूगल और यूट्यूब वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर प्रोपेगण्डे के आरोप लगाते हुए विश्व स्तर पर Russian state-funded media को बंद कर दिया है। रूस की ओर से का गया है कि यह यूक्रेन के क्षेत्र में रूस के स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशंस के दौरान फेक तस्वीरें फैलाने वाले प्रमुख प्लेटफार्मों में से एक बन गया है और यह रूसी संघ के सशस्त्र बलों को बदनाम कर रहा है।

गूगल को चेतावनी की खबर देते हुए मिडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है रोसकोमनाड़ज़ोर ने गूगल को एक चेतावनी दी है कि वह रूसी कानून का उल्लंघन कर रहा है। जब तक गूगल की ओर से रूस के कानून का पालन नहीं किया जाताहै, तब तक यह बैन लगा रहेगा। गूगल ने इस पर तुरंत जवाब नहीं दिया।

बता दें कि पिछले महीने, रूस ने गूगल से मांग की थी कि वह यूट्यूब पर रूसी नागरिकों के खिलाफ खतरों को फैलाना बंद कर दे। रूस ने मार्च में गूगल की समाचार एग्रीगेटर सेवा को भी यह कहते हुए ब्लॉक कर दिया कि वह यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के बारे में गलत जानकारी फैला रही है। रूस की संसद ने पिछले महीने सेना के बारे फर्जी समाचार फैलाने के लिए 15 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान करने वाले कानून को भी पारित किया है।

Exit mobile version