वियना वार्ता में ईरान विरोधी माहौल बनाने की रूस ने की निंदा

वियना वार्ता में ईरान विरोधी माहौल बनाने की रूस ने की निंदा

रूसी दूत ने वियना में ईरान के साथ हो रही बातचीत के ख़िलाफ़ माहौल बनाने की आलोचना की है

वियना स्थित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में रूस के प्रतिनिधि ने ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता से बने माहौल पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वियना वार्ता में रूसी प्रतिनिधि मीख़ाइल उल्यानोव ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि जैसे ही जेसीपीओए समझौते में वापसी की संभावना दिखाई देती है वैसे ही परमाणु समझौते के विरोधी सोशल मीडिया पर सक्रिय हो जाते हैं और उनकी कोशिश होती है कि वार्ता के अंतिम चरण का माहौल ख़राब हो सके।

रूसी प्रतिनिधि ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महासचिव के साथ अपनी बैठक की जानकारी देते हुए इस बारे में कहा कि आज मैंने परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक रफ़ाइल ग्रौसी से मुलाक़ात कर समझौते से सबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने में आईएईए की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

बता दें कि वियना में परमाणु वार्ता एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। इससे पहले भी ईरान के वार्ताकार अली बाक़िरी कनी ने पहले कहा था कि हफ़्तों की गहन बातचीत के बाद हम पहले से कहीं अधिक समझौते के नज़दीक हैं लेकिन जब तक सारी चीज़ों पर समझौता नहीं हो जाता तब तक यही समझना चाहिए कि किसी किसी एक चीज़ पर भी समझौता नहीं हुआ है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए यथार्थवाद, अतिश्योक्ति से बचना और पिछले चार वर्षों के अनुभव पर ध्यान देना बेहद आवश्यक है। यह वार्ता में शामिल अन्य पक्ष के हमारे वार्ताकारों के लिए निर्णय का समय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles