उत्तर कोरिया, 15 दिन में चौथी बार बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण

उत्तर कोरिया, 15 दिन में चौथी बार बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के तमाम दबावों को धता बताते हुए उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

उत्तर कोरिया ने फिर से मिसाइल परीक्षण करके दुनिया को चौंका दिया है। उत्तर कोरिया बहुत तेजी से अपना मिलिट्री प्रोग्राम विकसित करने में जुटा हुआ है।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने पहली बार एक ट्रेन से बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। रेलवे से चलने वाली मिसाइल रेजिमेंट की एक ड्रिल के दौरान उत्तर कोरिया ने बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं ने उत्तर कोरिया की इस चाल पर पहले ही आशंका जताई थी। जापान का कहना है कि उत्तर कोरिया की दो बैलिस्टिक मिसाइल ने जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र को हानि पहुंचाई है।

उत्तर कोरिया की ओर से किए गए इस परिक्षण पर अमेरिका ने गहरी चिंता जताई है। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच लंबे समय से जारी विवाद के बीच उत्तर कोरिया की ओर से इस बैलेस्टिक मिसाइल के परिक्षण पर अमेरिकी रक्षा विभाग ने चिंता जताते हुए कहा है कि उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण उसके पड़ोसी देशों के लिए गंभीर खतरा है।

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से इस बात की जानकारी मिलती है कि वह परमाणु शक्ति में किस स्तर तक आत्मनिर्भर बनने के लिए उत्सुक है और यह दुनिया के लिए गंभीर चुनौती है।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने ट्रेन के माध्यम से लांच होने वाली जगह के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया ने घने जंगलों से घिरी रेलवे लाइन से इस मिसाइल का परीक्षण किया है।

उत्तर कोरिया के मिसाइल मैन कहलाने वाले वरिष्ठ अधिकारी जोंग चोन ने कहा कि बुधवार को मिसाइलों के सफल परीक्षण किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles