जेल में बंद एलेक्सी नवेलनी के समर्थन में पूरे रूस में शुरू हुए विरोध-प्रदर्शनों के दौरान दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने पूर्वी खाबारोवस्क इलाके में विरोध-प्रदर्शनों पर कड़ाई करते हुए लोगों को घरों पर ही रहने को कहा है
बता दें कि नवेलनी के कई निकट सहयोगी कल प्रदर्शन कर रहे थे जिनको हिरासत में ले लिया गया था जिसमे उनके एक स्पोक्सवुमन और उनके वकील शामिल हैं.
गैरतलब है कि नवेलनी रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन के सबसे बड़े आलोचक हैं. उन्हें जेल डाले जाने के बाद उनके समर्थक सोशल मीडिया पर कूद पड़े और विरोध-प्रदर्शनों का आह्वान किया जाने लगा. रूस के तकरीबन 60 शहरों में विरोध-प्रदर्शन होने के आसार हैं.
नवेलनी को पिछले रविवार को गिरफ्तार किया गया था. जब वो बर्लिन से लौटकर मॉस्को आए थे और