बाइडन ने सच कर दिखाई ओसामा बिन लादेन की भविष्यवाणी

बाइडन ने सच कर दिखाई ओसामा बिन लादेन की भविष्यवाणी आतंकी संगठन अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन को विश्वास था कि अगर

बाइडन अमेरिकी सत्ता पर बैठे और राष्ट्रपति के रूप में उनकी ताजपोशी होती है तो अमेरिका से युद्ध जीता जा सकता है।

बाइडन ने सत्ता संभालते ही ओसामा बिन लादेन की इस भविष्यवाणी को सच साबित कर दिखाया है। ओसामा ने अपने इस विश्वास को लेकर अपने चाहने वाले को एक पत्र लिखा था जिसमें उसने अपने अनुयायियों से मांग की थी कि वह तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और सीआईए डायरेक्टर डेविड पेट्रोस को मार डालें।

ओसामा का मानना था कि बराक ओबामा के मर जाने के बाद बाइडन उनके स्थान पर राष्ट्रपति बनेंगे और उनमें इतनी क्षमता नहीं है कि वह अमेरिका का ढंग से नेतृत्व कर सके। लादेन ने कहा था कि अमेरिका से जंग बाइडन को राष्ट्रपति बना कर ही जीती जा सकती है।

ओसामा बिन लादेन ने हालांकि यह पत्र अलग हालात में लिखा था लेकिन इस पत्र में जो बात कही गयी थी बाइडन ने उसे एकदम सही साबित कर दिखाया है।

अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को जिंदा या मुर्दा वाशिंगटन के हवाले करने की मांग की और बदले में तालिबान को कुछ भी देने को तैयार था। लेकिन तालेबान ने यही नहीं कि अमेरिका की बता नहीं मानी बल्कि वाशिंगटन को आँखें दिखाना भी शुरू कर दिया।

अमेरिका थक हार कर अपने ही पाले हुए आतंकियों के खिलाफ मैदान में उतर आया। अब जब 20 वर्ष की नाकामी के बाद अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान से भाग रहा है तो 40 फाइटर जेट, 24 हमलावर हेलिकॉप्टर, ड्रोन ,12 होवित्जर तोप, सैकड़ों बख्तरबंद गाड़ियां ,सर्विलांस इक्विपमेंट्स और हजारों अत्याधुनिक राइफल तालिबान आतंकियों के हाथ लगी हैं।

लाखों अफगानी जिन्होंने तालिबान के खिलाफ अमेरिकी फौजों का साथ दिया उनकी जिंदगी दांव पर लगी है। बाइडन के राष्ट्रपति बनते ही ओसामा बिन लादेन की बात सच साबित हो गई है। तालिबान ने बिना लड़े सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं जीता बल्कि उसके हाथ बेशुमार दौलत और अत्याधुनिक हथियार गोला बारूद की लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles