उत्तर कोरिया को जवाब, जापान-अमेरिका का परमाणु कैरियर के साथ युद्धभ्यास

उत्तर कोरिया को जवाब, जापान -अमेरिका का परमाणु कैरियर के साथ युद्धभ्यास

उत्तर कोरिया की ओर से नई मिसाइल परीक्षण की आशंकाओं के बीच अमेरिका और जापान ने परमाणु एयरक्राफ्ट कैरियर के साथ युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया है।

उत्तर कोरिया के संस्थापक नेता किम इल सुंह की 110वीं जयंती के अवसर पर उत्तर कोरिया की ओर से नए मिसाइल परीक्षणों की आशंका के बीच अमेरिका और जापान युद्ध अभ्यास कर रहे हैं। जापान सेल्फ डिफेंस फोर्सेज के साथ अमेरिका का परमाणु ऊर्जा से चलने वाला विमान वाहक पोत अब्राहम लिंकन जापान सागर में संयुक्त सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहा है। जापानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह युद्धभ्यास उत्तर कोरिया को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

 

इस रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका का विमान वाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन सोमवार को सुशिमा स्ट्रेट की ओर बढ़ रहा था वहीँ जापानी डिस्ट्रॉयर इनाजुमा और अमेरिकी डिस्ट्रॉयर स्प्रुआंस भी इस क्षेत्र में देखे गए हैं।

उत्तर कोरिया के वर्तमान नेता किम जोंग के दादा किम इल सुंह की 110वीं जयंती के अवसर पर अमेरिका और जापान ने उत्तर कोरिया के तथाकथित संभावित मिसाइल परीक्षण एवं हमलों का नाम लेकर यह युद्ध अभ्यास शुरू किया है।

बता दें कि पिछली बार 2017 में जापान सागर में अमेरिका के परमाणु युद्धपोत को देखा गया था। उस समय कहा गया था कि उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किए हैं साथ ही उसने अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने अपनी नई ह्वासुंग-17 अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल लॉन्च की थी। यह मिसाइल प्योंगयांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लॉन्च की गई थी। यह मिसाइल 6,248.5 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई तक गई, इसने 4,052 सेकंड के लिए 1,090 किलोमीटर की उड़ान भरी और कोरिया के पूर्वी सागर के बीच में नियोजित स्थान पर सफलता पूर्वक पहुंची थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles