सफर हुआ और महंगा, उबेर के बाद ओला ने भी बढ़ाया किराया

 सफर हुआ और महंगा, उबेर के बाद ओला ने भी बढ़ाया किराया

पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दाम में बढ़ोती के बाद अब एप आधारित टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनियों ने भी एक के बाद एक अपने किराये में इजाफा करना शुरू कर दिया है। बीते दिन उबर ने अपने किराए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की थी तो अब ओला ने भी कुछ शहरों में अपना किराया 16 फीसदी तक बढ़ा दिया है।

अब देश में आम जनता पर सड़क से लेकर रसोई तक महंगाई की तगड़ी मार पड़ रही है। बीते दिनों लगातार पेट्रोल डीजल सीएनजी में वृद्धि के कारण ऐसा हुआ हालांकि अब पेट्रोल और डीजल के दम में कुछ ठहराव आया है लेकिन फिर भी पेट्रोल डीजल सीएनजी सभी के दाम हाई पर बने हुए हैं। इसके चलते खाने पीने की चीजों पर महंगाई बढ़ी है तो साथ ही सफर भी महंगा हो गया है। अब किराए पर टैक्सी बुक कराके जाने के लिए भी आपको ज्यादा खर्च करना होगा।

एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियों पर पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दामों में इजाफे का असर साफ दिखाई दे रहा है। इसके चलते एक के बाद एक कंपनियों ने अपने किराये में वृद्धि की घोषणा क्र रहे हैं। पहले उबर ने अपने किराए में बढ़ोतरी की तो अब ओला ने भी कैब सर्विस का किराया बढ़ा दिया है। ओला ने भी देश के कई शहरों में किराये में वृद्धि की घोषणा की है। इसके लिए पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दाम में इजाफे को जिम्मेदार बताया गया है। कंपनी की ओर से हैदराबाद के अपने पार्टनर ड्राइवर्स को भेजे गए ई-मेल में किराया बढ़ाने की जानकारी साझा की गई है। हैदराबाद में चलने वाले मिनी और प्राइम कैब सर्विसेज के किराये में 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की जानकारी ई-मेल में दी गई है। हालांकि कंपनी ने किराये में वृद्धि को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

ओला से पहले बीते दिन एप के जरिए कैब सुविधा देने वाली बड़ी कंपनी उबर ने भी अपने किराये में बढ़ोतरी करते हुए ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया था।

बतादें कि उबर ने दिल्ली एनसीआर में किराए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है। उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने कहा है कि हमने ड्राइवरों के फीडबैक को सुना और समझा कि हाल ही में ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से उन्हें दिक्कत हो रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles