फ्रांस में पर्यटक विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत
फ्रांस के पहाड़ों में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई है।
सूत्रों के अनुसार विमान फ्रांस के लेस एड्रियाट्स शहर के पास आल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त हो हुआ है जिसकी वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है। पर्यटकों को लेकर जा रहा विमान टेक-ऑफ के आधे घंटे बाद तकनीकी खराबी के कारण उसमें आग लग गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और जोडेल डी 140 के द्वारा विमान की आग पर काबू पाया और मलबे से पांच लोगों की लाशे बरामद हुई है जिसमे एक बच्चा भी शामिल है।
घटना स्थल पर रेस्क्यू टीम (बचाव कर्मियों) के अनुसार मृतकों में चार एक ही परिवार के थे जबकि मरने वाला पांचवां व्यक्ति विमान का पायलट था।
फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार, विमान दुर्घटना के कारणों के बारे में विमान अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है, हालांकि, विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
अभी ये साफ तौर पर नहीं कहा गया है कि विमान किस वजह से दुर्घटना का शिकार हुआ।
आशंका जताई जा रही है कि विमान में सवार सभी यात्रियों की हादसे में मौत हो गई है। लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है!