नैन्सी पेलोसी का ताइवान दौरा, ‘अमेरिका को भुगतना होगा अंजाम’
अमेरिका संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा से संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच तनाव में बहुत तेज़ी बढ़ता दिखाई दे रहा है। अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी के ताइवान पहुंचने पर चीन ने सख्त रुख़ अपनाया है। बुधवार को नैन्सी पेलोसी के ताइवानी संसद में बोलने के कुछ समय बाद ही इसी संदर्भ में चीन ने बीजिंग में अमेरिकी राजदूत को विदेश मंत्रालय तलब कर कड़ा विरोध किया है और साथ ही चेतावनी दी है कि वाशिंगटन अपनी “गलतियों” के लिए” बड़ी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहे।”
बता दें कि चीन की कड़ी चेतावनी के बावजूद अमेरिकी संसद की अध्यक्ष मंगलवार को ताइवान पहुंची हैं। ताइवान पहुंचने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में नैन्सी पेलोसी ने अपने संबोधन में कहा है कि उनकी यह यात्रा, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के संयुक्त बयान के खिलाफ नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ एक चीनी टीकाकार तंग जियान क्वान ने सीसीटीवी के साथ हुए वार्ता में बताया है कि अमेरिकी स्पीकर नैनसी पेलोसी की ताइवान यात्रा का मक़सद, निजी एवं राजनीतिक हितों की पूर्ति करना है। उन्होंने ये भी कहा कि चीन इससे पहले एलान कर चुका है कि नैनसी पेलोसी की ताइवान यात्रा, मतभेद फैलाने वाली है जिसका जवाब अमेरिका को जल्द दिया जाएगा।
आपको याद दिला दें कि इससे पहले चीन ने सोमवार को कहा था कि वह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान की यात्रा से जुड़ी खबरों पर बारीक़ी से नज़र रखे हुए है। साथ ही चीन ने ये चेतावनी दी थी कि “अगर नैंसी पेलोसी, ताइवान की यात्रा करती हैं तो उनकी सेना कड़ा जवाब देगी और इसके गंभीर नतीजे उन्हें भुगतने पड़ेंगे।”
इससे पहले चीन ने ताइवान के आस-पास लाइव-फायर मिलिट्री ड्रिल्स लगाने की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन ताइवान के रक्षा मंत्रालय के मुतबिक यह ताइवान के बंदरगाहों और उसके शहरी इलाकों को खतरे में डाल सकती है। चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक चीन की सेना पीएलए ने ताइवान के चारों ओर फायर ड्रिल और टारगेटेड मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर दिया है। साथ ही चीन ने चेतावनी दी थी कि वो एक दिन स्वशासित, लोकतांत्रिक ताइवान को किसी भी क़ीमत अपने कब्जे में लेकर रहेगा, चाहे इसके लिए उसे बल का प्रयोग ही क्यों ना करना पड़े।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा