सपा की महाराष्ट्र यूनिट ने BMC चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया
मुंबई नगर राजनीति में एक नई हलचल उस समय दिखी जब समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने बुधवार को यह साफ ऐलान कर दिया कि आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। आज़मी ने बताया कि जैसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अकेले दम पर मुकाबला किया था, वैसे ही अब BMC चुनाव में भी सपा स्वतंत्र रूप से उतरने जा रही है। उनके अनुसार कांग्रेस पर आखिरी समय में वादा बदल देने का आरोप पहले भी लग चुका है, इसलिए इस बार पार्टी ने तय किया है कि वह किसी के भरोसे नहीं रहेगी।
अबू आज़मी ने जानकारी दी कि सपा BMC की 227 वार्डों में से लगभग 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से विस्तृत चर्चा के बाद ही तय किया गया है। आजमी के अनुसार कांग्रेस न सिर्फ अल्पसंख्यक समुदाय के लिए ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है, बल्कि पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर भी गंभीर कमी दिखाई देती है। उनके मुताबिक कांग्रेस का बढ़ता आत्मविश्वास ही उसे बार-बार नुकसान पहुँचा रहा है।
इसी बीच मुंबई नगर निकाय चुनावों को लेकर माहौल लगातार गर्म हो रहा है और तमाम दल अपने समीकरण बनाने में व्यस्त हैं। दूसरी तरफ, शिवसेना (UBT) ने कांग्रेस को आगाह किया है कि अकेले लड़ने का निर्णय भारतीय जनता पार्टी के लिए परिस्थितियाँ आसान कर सकता है और महाविकास आघाड़ी गठबंधन को कमजोर करेगा।
शिवसेना (UBT) ने अपने मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में याद दिलाया कि विपक्ष तभी मजबूत होता है जब वह एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरे। पार्टी ने कांग्रेस को राहुल गांधी के उस बयान की तरफ भी इशारा किया जिसमें उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को ‘सबक सिखाने’ की बात कही थी। संपादकीय के अनुसार ऐसा सबक़ तभी संभव है जब पूरा विपक्ष संगठित रूप में भाजपा के मुकाबले खड़ा हो।
मुंबई में BMC चुनावों की तैयारियाँ तेज हैं और इन बयानों से यह साफ है कि विपक्षी दलों में रणनीतियों को लेकर बड़ा मतभेद उभर रहा है। समाजवादी पार्टी का अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय न सिर्फ स्थानीय राजनीति में नई समीकरण बनाएगा, बल्कि महा विकास आघाड़ी की एकता को भी चुनौती देगा।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा