बंगाल में 15 साल के शासन में भय, भ्रष्टाचार और कुशासन का राज रहा: गृहमंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन सभी भारतीयों के लिए गर्व का दिन है। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 1943 में इसी दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में भारतीय तिरंगा फहराया था। अमित शाह ने कहा कि नेताजी का योगदान देश के इतिहास में अमिट है और उनके आदर्श आज भी प्रेरणा देते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों का जिक्र किया, जो अप्रैल 2026 में होने हैं। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पिछले 15 वर्षों के शासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इस दौरान राज्य में भय, भ्रष्टाचार और कुशासन का माहौल बना रहा है। उनके अनुसार बंगाल की जनता आज भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रही है।
अमित शाह ने कहा कि अब से अप्रैल 2026 तक का समय बंगाल के लिए बेहद अहम है और जनता भयमुक्त तथा कुशासन रहित सरकार बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यदि बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है तो राज्य में विकास की नई धारा बहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि घुसपैठ रोकने के लिए विशेष सुरक्षा ग्रिड बनाए जाएंगे और अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने दावा किया कि 15 अप्रैल 2026 के बाद बंगाल में भाजपा सरकार बनने पर पुनर्जागरण की शुरुआत होगी और पार्टी दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। अमित शाह ने भाजपा के चुनावी सफर का उल्लेख करते हुए बताया कि 2014 में पार्टी को 17 प्रतिशत वोट और 2 लोकसभा सीटें मिली थीं, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 39 प्रतिशत वोट और 12 सीटें प्राप्त हुईं।
अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर घुसपैठ रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताया। साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार, महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर भी राज्य सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बंगाल की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है, योजनाएं भ्रष्टाचार और टोलबाजी के कारण ठप पड़ी हैं और जनता के हितों की लगातार अनदेखी हो रही है। अमित शाह ने दावा किया कि राज्य में हिंसा और प्रतिशोध की राजनीति का अंत तय है और अब बंगाल बदलाव के लिए तैयार है।


popular post
सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया
सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया सरफराज खान इस समय
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा