क्या है मिग-29 को यूक्रेन भेजने के लिए पोलैंड की शर्त?

क्या है मिग-29 को यूक्रेन भेजने के लिए पोलैंड की शर्त? रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष और लड़ाकू विमान के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति के अनुरोध के बाद पोलैंड ने यूरोप में अमेरिकी सहयोगियों के लिए शर्तें निर्धारित की हैं।

पोलिटिको ने रविवार को बताया कि पोलैंड यूक्रेन को मिग-29 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति करना चाहता है लेकिन व्हाइट हाउस से वारसॉ को अमेरिका निर्मित लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने के लिए कहा है। अमेरिकी प्रशासन के एक सूत्र ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया है कि पोलैंड और अमेरिका के बीच एक डील हो सकती है जिसके तहत पोलैंड अपने पुराने मिग-29 फाइटर जेट और सुखोई-25 अटैक एयरक्राफ्ट दे सकता है लेकिन बदले में उसे अमेरिका से एफ-16 लड़ाकू विमान चाहिए।

चार अमेरिकी अधिकारियों ने पोलिटिको को बताया कि फिलहाल इस बाबत बातचीत हो रही है। यह खबर ऐसे वक्त पर सामने आई है जब शनिवार को जेलेंस्की ने अमेरिकी कांग्रेस से सैन्य सहायता की मांग की थी। रिपोर्ट के मुताबिक पोलैंड ने पिछले हफ्ते अपने लड़ाकू विमान यूक्रेन भेजने की बात कही थी। लेकिन वरसॉ ने वाइट हाउस से पूछा है कि क्या इन विमानों की कमी को बाइडन प्रशासन अमेरिकी फाइटर जेट से भरेगा। वाइट हाउस ने कहा है कि वह इस पर विचार करेगा।

यूक्रेन को मिग लड़ाकू विमान देने के पोलैंड सरकार के फैसले का बाइडन प्रशासन ने विरोध नहीं किया है जिससे नाटो और मॉस्को के बीच तनाव बढ़ सकता है। हालांकि पोलैंड ने फिलहाल अपने विमानों को रोककर रखा है। पोलैंड से मिग-24 फाइटर जेट्स मिलने को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति पहले ही अपनी हामी जता चुके हैं।

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनके विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने तर्क दिया था कि नाटो यूक्रेन पर नो-फ्लाई ज़ोन स्थापित करने से इनकार कर रहा है, तब यह कम से कम लड़ाकू विमानों के साथ यूक्रेनी वायु सेना की आपूर्ति कर सकता है। करीब 300 अमेरिकी सांसदों के साथ एक वीडियो कॉन्फेंस में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पोलैंड से फाइटर जेट्स भेजने की भावुक अपील की थी।

यूक्रेनियन को एफ-16 के बजाय रूसी मिग के लड़ाकू विमानों की जरूरत है क्योंकि यूक्रेनी पायलट्स को मिग फाइटर जेट चलाने की थोड़ी ट्रेनिंग जरूर है लेकिन अमेरिकी एफ-16 चलाने की जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं वाशिंगटन अब उन तरीकों की जांच कर रहा है जिनसे यूक्रेन को और सैन्य सहायता प्रदान करने में मदद मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते अमेरिका ने अपनी स्टिंगर मिसाइलें यूक्रेन में भेजी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles