परमाणु समझौते से निकलना अमेरिका की 50 सालों की सबसे बड़ी ग़लतीः क्रिस मर्फ़ी

परमाणु समझौते से निकलना अमेरिका की 50 सालों की सबसे बड़ी ग़लतीः क्रिस मर्फ़ी

अमेरिका के एक सीनेटर और सीनेट में विदेशी संबंधों की समिति के प्रमुख सदस्य क्रिस मर्फ़ी ने जेसीपीओए के बारे इस देश के पूर्व राष्ट्रपति की नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा की है।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि ट्रंप ने इस संबंध में जो ग़लती की है वह पिछले 50 सालों में लिया जाने वाला मूर्खतापूर्ण फ़ैसला था, क्रिस मर्फ़ी का कहना है कि यह वह फ़ैसला है जिसका विरोध में ट्रंप के कुछ मंत्रियों ने भी किया था।

इस समय में कि जब ईरान से प्रतिबंध हटाए जाने के बारे में वियना में वार्ता जारी है, अमेरिका के कनक्टिकट राज्य के सीनेटर क्रिस मर्फ़ी ने कहा है कि ट्रम्प ने परमाणु समझौते से निकलकर बहुत बड़ी ग़लती की है।

हालांकि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए की ओर से ईरान द्वारा हर प्रकार की प्रतिबद्धताओं की पुष्टि के बावजूद ट्रम्प मई 2018 में एक पक्षीय रूप में उस अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते से निकल गए जिसे राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद का समर्थन हासिल था।

ट्रम्प के बाद आने वाले अमेरीकी राष्ट्रपति बाइडेन ईरान के विरुद्ध अधिक दबाव की नीति की विफ़लता को तो स्वीकार किया और यह भी कहा कि वे अमेरिका को वापस जेसीपीओए में लाना चाहते हैं लेकिन इस बारे में उन्होंने अभी तक कोई काम नहीं किया है।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें हाल ही में ईरान पर से प्रतिबंध वापसी का इस्राईल ने कड़ा विरोध किया है, जबकि ईरान अपनी बात पर अभी भी बाक़ी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles