ईरानी ड्रोन का जवाब देंगे: बाइडन की घोषणा

ईरानी ड्रोन का जवाब देंगे: बाइडन की घोषणा बाइडन का कहना है कि अमेरिका ईरान की कार्रवाई का जवाब देगा, जिसमें ड्रोन हमले भी शामिल हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान द्वारा की गई ड्रोन हमलों की कार्रवाइयों पर कहा कि अमेरिका सहित वाशिंगटन के हितों के खिलाफ ईरान द्वारा की गई कार्रवाइयों का “जवाब” देगा

राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को कहा कि अमेरिका ड्रोन हमलों सहित वाशिंगटन के हितों के खिलाफ ईरान द्वारा की गई कार्रवाइयों का “जवाब” देगा।

बता दें कि अमेरिका ने ईरान के ड्रोन प्रोग्राम पर प्रतिबंध लगा दिए था। उसके इस मानवरहित विमान (यूएवी) कार्यक्रम से जुड़ीं कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए गए थे। अमेरिका के इस कदम पर तेहरान ने कहा था कि वाशिंगटन का यह पूरी तरह विपरीत व्यवहार है। अमेरिका के कोषागार विभाग ने बयान में कहा था कि दो कंपनियों और तीन व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। ये कंपनियां और लोग ईरान के विशिष्ट बल इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आइआरजीसी) के यूएवी कार्यक्रम को सहयोग मुहैया करा रहे थे।

अमेरिकी वायुसेना की मध्य कमान ने  बताया कि बी-52एच बमवर्षक विमान गुरुवार रात कतर में स्थित अल उदीद एयर बेस में पहुंच गए। व्हाइट हाउस ने ईरान के किसी भी खतरे से निपटने के लिए इन विमानों को फारस की खाड़ी में तैनात करने का आदेश दिया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान द्वारा की गई ड्रोन हमलों की कार्रवाइयों पर कहा कि अमेरिका सहित वाशिंगटन के हितों के खिलाफ ईरान द्वारा की गई कार्रवाइयों का “जवाब” देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles