अमेरिका ने इस्राईली विमान पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी

यरुशलम पोस्ट के अनुसार एन 12 ने शनिवार को कहा कि अगर अमेरिकी विमानों को इस्राईल के लिए आपातकालीन उड़ान शुरू करने के लिए अनुमति नहीं दी गई तो इस्राईल के विमानों को अमेरिका में उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी,

एन 12 ने बताया कि बाइडेन प्रशासन ने इस्राईल पर हवाई स्वतंत्रता का उल्लंघन करने और कोरोनो वायरस महामारी के कारण इस्राईली सीमा बंद होने के बाद नए प्रशासन के साथ मुश्किलें पैदा करने का आरोप लगाया था, तब प्रशासन ने अमेरिका के विमानों को इस्राईल में उतारे जाने की अनुमति के लिए मांग की थी।

इस्राईली सरकार के सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते अमेरिकी परिवहन विभाग ने अपने इस्राईली समकक्ष से सीमा बंद होने के बावजूद EL AL को इस्राईल में उड़ान जारी रखे जाने के लिए शिकायत की थी।

गौरतलब है कि EL AL ने इस्राईल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा आपातकालीन उड़ानों को संचालित करने और, दुबई के लिए उड़ाने जारी रखने के लिए अनुमति ली थी।आपको बता दें कि इस्राईल पहले भी फ्रैंकफर्ट से रेस्क्यू उड़ानों को संचालन करता रहा है।

EL AL के अलावा दूसरी अमेरिकी उड़ानों को अमेरिका और इस्राईल के बीच उड़ानें संचालित करने की अनुमति नहीं दी गई है।

अमेरिकी परिवहन विभाग ने इस मामले की विदेश मंत्रालय और परिवहन मंत्रालय से शिकायत की अमेरिकी परिवहन विभाग का कहना है कि ऐसा करके उस विमान समझौते का उल्लंघन किया जा रहा है जिनमे इस्राईली और अमेरिकी उड़ानों को बराबरी का दर्जा देने की बात कही गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles