अमेरिका में एक 83 वर्षीय एशियाई अमेरिकी महिला पर हमला

अमेरिका में रंग और नस्ल के भेदभाव की वारदात रोज़ाना हो रही है पिछले कुछ दिनों से इस तरह की वारदात में बढ़ोतरी देखी गई है कभी अमेरिका के में अश्वेत पर रंग की वजह से हमला झेलना पड़ता है तो कभी अमेरिका के बाहर वालों को इस तरह की घटनाओ का सामना करना पड़ता है इसी तरह का एक ताज़ा मामला अमेरिका में एशियाई अमेरिकी लोगों के साथ हिंसा का है

बता दें कि अमेरिका में एशियाई अमेरिकी लोगों के साथ हिंसा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एक ताज़ा मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क का है जहाँ पर कुछ लोगों ने एक 83 साल की कोरियाई अमेरिकी महिला से मारपीट की और उसके बाद पर उस पर थूक दिया

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि पीड़ित कोरियाई अमेरिकी बुजुर्ग महिला मंगलवार शाम को एक शापिंग सेंटर के पास टहल रही थी. उसी समय एक 40 वर्षीय शख्स ने उस महिला पर हमला कर दिया हमलावार का नाम नेम्बहार्ड बताया जा रहा है महिला पर हमले के बाद महिला ज़मीन पर गिर पड़ी और उसका सर ज़मीन से टकराया जिसके कारण वो कुछ देर के लिए बेहोश हो गई और जब उस महिला को होश आया तो वो संदिग्ध व्यक्ति वहां से फ़रार कर गया था।

ग़ौर तलब बात ये कि जांचकर्ताओं ने कैसे नेम्बहार्ड की पहचान महिला पर हमला करने वाले संदिग्ध के तौर पर की है. पुलिस का ये भी कहना है कि उन्होंने गुरुवार सुबह हमले वाली जगह के आसपास से उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. कोर्ट के रिकॉर्ड के मुताबिक, व्हाइट प्लेंस के अफसर पिछले साल उसे कम से कम चार बार गिरफ्तार कर चुके हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles