न्यूज़ चैनलों ने TRP बढ़ाने के लिए मुझे मुजरिम बना दिया: दिशा रवि

टूलकिट मामले में चर्चा में आई क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) ने एक ट्वीट करके अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मुझ से मेरी आज़ादी को छीना गया और न्यूज़ चैनलों ने मुझे मुजरिम बना कर अपनी TRP बढ़ाई।

बता दें कि फरवरी में में दिशा रवि (Disha Ravi) को टूलकिट मामले में गिरफ़्तार किया गया था जिसके बाद दिशा 23 फरवरी को अदालत ने एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दे दी थी पुलिस और न्यायिक हिरासत में गुज़ारे हुए समय को याद करते हुए दिशा ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने खुद को ये विश्वास करने पर मजबूर किया कि इस सबसे गुजरने का एक ही तरीका है कि मैं सोच लूं कि मेरे साथ ये नहीं हो रहा है

दिशा रवि ने तिहाड़ जेल में बिताया समय याद करते हुए कहा कि मेरी गिरफ्तारी के पांच दिन के बाद मुझे 19 फरवरी 2021 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। तिहाड़ में मेरा हर मिनट घंटों के बराबर हो कर गुज़र रहा था । मैं तिहाड़ में क़ैद हो कर सोच रही थी कि कब से पर्यावरण के बारे में सोचना अपराध हो गया।

ग़ौरतलब है कि रवि, मुलुक और जैकब पर किसानों के विरोध से संबंधित मामले में साजिश करने और देशद्रोह के आरोप लगे हैं। पुलिस का कहना था कि टूलकिट के जरिए भारत को बदनाम करने की कोशिश की गई और यही टूलकिट ही लालकिले पर हिंसा का कारण बनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles