ISCPress

अमेरिका में एक 83 वर्षीय एशियाई अमेरिकी महिला पर हमला

अमेरिका में रंग और नस्ल के भेदभाव की वारदात रोज़ाना हो रही है पिछले कुछ दिनों से इस तरह की वारदात में बढ़ोतरी देखी गई है कभी अमेरिका के में अश्वेत पर रंग की वजह से हमला झेलना पड़ता है तो कभी अमेरिका के बाहर वालों को इस तरह की घटनाओ का सामना करना पड़ता है इसी तरह का एक ताज़ा मामला अमेरिका में एशियाई अमेरिकी लोगों के साथ हिंसा का है

बता दें कि अमेरिका में एशियाई अमेरिकी लोगों के साथ हिंसा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एक ताज़ा मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क का है जहाँ पर कुछ लोगों ने एक 83 साल की कोरियाई अमेरिकी महिला से मारपीट की और उसके बाद पर उस पर थूक दिया

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि पीड़ित कोरियाई अमेरिकी बुजुर्ग महिला मंगलवार शाम को एक शापिंग सेंटर के पास टहल रही थी. उसी समय एक 40 वर्षीय शख्स ने उस महिला पर हमला कर दिया हमलावार का नाम नेम्बहार्ड बताया जा रहा है महिला पर हमले के बाद महिला ज़मीन पर गिर पड़ी और उसका सर ज़मीन से टकराया जिसके कारण वो कुछ देर के लिए बेहोश हो गई और जब उस महिला को होश आया तो वो संदिग्ध व्यक्ति वहां से फ़रार कर गया था।

ग़ौर तलब बात ये कि जांचकर्ताओं ने कैसे नेम्बहार्ड की पहचान महिला पर हमला करने वाले संदिग्ध के तौर पर की है. पुलिस का ये भी कहना है कि उन्होंने गुरुवार सुबह हमले वाली जगह के आसपास से उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. कोर्ट के रिकॉर्ड के मुताबिक, व्हाइट प्लेंस के अफसर पिछले साल उसे कम से कम चार बार गिरफ्तार कर चुके हैं.

 

Exit mobile version