सीरिया इराक बॉर्डर पर B-52 बम वर्षक ने भरी उड़ान, ईरान की पैनी निगाह, कहा हर दुस्साहस के जवाब को तैयार

ईरान पर दबाव बनाने की नीतियों के अंतर्गत मध्य एशिया और अब सीरिया इराक बॉर्डर पर उड़ान भर रहे अमेरिका के घातक B-52 बमवर्षक विमानों की उड़ान पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के एयर डिफेंस बेस उप प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल क़ादिर रहीम ज़ादेह ने कहा कि यह सारी कार्रवाईयां हमारे बॉर्डर से दूर हैं। हम अपनी सरहदों से 150 किलो मीटर दूर तक नज़र रखे हुए हैं अगर हमारी वायुसीमा के ज़रा भी उल्लंघन हुआ तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि हम क्षेत्रीय एवं क्षेत्र से बाहर की शक्तियों की सारी गतिविधियों पर नज़र रखे हुए हैं फिर चाहे वह B-52 बम वृषक विमान ही क्यों न हो हम अपनी सरहदों से 150 किलोमीटर दूर तक खाड़ी के दक्षिण में नज़र रखे हुए हैं। हम दुश्मन के हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं दुश्मन अगर ज़रा सी भी हरकत करता है तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 4 =

Hot Topics

Related Articles