यूरोप की सबसे अधिक बिकने वाली पत्रिकाओं में से एक जर्मनी की विख्यात पत्रिका देअ श्पीगल ने ट्रम्प को 2020 का सबसे बड़ा लूज़र बताया है। दिलचस्प बात यह है कि देअ श्पीगल ने ट्रम्प को 2020 का सबसे बड़ा लूज़र उस समय बताया है जब हाल ही में विश्व विख्यात अमेरिका की टाइम मैगज़ीन ने जो बाइडन और कमला हैरिस को 2020 की सबसे प्रभावी हस्ती बताते हुए पर्सन ऑफ़ द ईयर बताया है।
देअ श्पीगल ने ट्रम्प के लिए एक लेख प्रकाशित किया है और इस लेख का शीर्षक ही “2020 का सबसे बड़ा लूज़र ट्रम्प ” रखा है। देअ श्पीगल ने ट्रम्प को 2020 चुनाव में मिली हार को स्वीकार न करने को लेकर भी उनकी तीखी आलोचना करते हुए कहा कि ट्रम्प वह व्यक्ति है जिसने कभी भी साझा हितों को महत्व नहीं दिया बल्कि अपनी मनमानी और निजी स्वार्थ के लिए काम किया ।
ट्रम्प 2020 का सबसे बड़ा लूज़र तो बाइडन और कमला हैरिस बने पर्सन ऑफ़ द ईयर
