फेसबुक और इंस्टाग्राम ने 24घंटे और ट्विटर ने 12घंटे के लिए ट्रम्प के अकाउंट को किया ब्लॉक

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों (US President Election 2020) के नतीजों को लेकर सियासत गर्म है. मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) जो बाइडन (Joe Biden) से अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं. ट्रम्प लगातार चुनावों में धांधली के आरोप लगाते आए हैं और इलेक्टोरल प्रोसेस को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच डोनाल्ड ट्रम्प की हरकतों से तंग आकर ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने बड़ा एक्शन लिया है. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने ट्रम्प का अकाउंट 12 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिया है.

फेसबुक ने ट्रम्प के पेज को 24 घंटे के लिए सस्पेंड किया है, जबकि इंस्टाग्राम ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के अकाउंट को 24 घंटे के लिए बैन कर दिया है. ट्विटर ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रम्प ने चुनावों को लेकर भड़काऊ बातें जारी रखीं, तो उनका अकाउंट परमानेंट ब्लॉक कर दिया जाएगा.

फेसबुक ने 24 घंटे के लिए ब्लॉक किया ट्रंप का पेज
वहीं, फेसबुक ने भी पोस्ट किया कि वह दो पॉलिसी उल्लंघन के चलते ट्रंप के पेज पर पोस्टिंग 24 घंटे के लिए प्रतिबंधित करता है. कैपिटल हिल पर ट्रंप समर्थकों की हिंसा को लेकर फेसबुक न्यूजरूम से ट्वीट किया गया, ‘प्रेसिडेंट ट्रम्प के खिलाफ हमने दो वॉयलेंस पॉलिसी के तहत एक्शन लिया है. ट्रंप का फेसबुक पेज 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया गया है. उनका एक वीडियो भी हटा लिया गया है. इसका मतलब ये है कि ट्रंप इस दौरान अपने अकाउंट से कोई भी पोस्ट नहीं कर पाएंगे.’

इंस्टाग्राम ने भी 24 घंटे के लिए ट्रम्प को कर दिया बैनट्विटर-फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया है. इंस्टाग्राम के हेड एडम मसैरी ने कहा, ‘हम प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प का इंस्टा अकाउंट 24 घंटे के लिए लॉक कर रहे हैं.’

 

बता दें कि ट्रम्प के हार मानने से इनकार के बाद उनके समर्थकों ने ट्रम्प समर्थकों की भीड़ ने यूएस कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर हंगामा किया. अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडन (Joe Biden) ने यूएस कैपिटल हिल में ट्रंप समर्थकों के हंगामे को राजद्रोह करार दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles