यूक्रेन अपने ही शहरों का बना रहा है निशाना, मेयर का चौंकाने वाला खुलासा
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 1 महीने से अधिक समय हो चुका है। पश्चिमी जगत, नाटो और अमेरिका के उकसावे में आकर रुस से पंगा लेने वाले यूक्रेन के लिए यह युद्ध बहुत महंगा साबित हो रहा है।
यूक्रेन की राजधानी कीव यूरोप का सातवां सबसे बड़ा शहर है और अपनी खूबसूरती और भव्यता के लिए विख्यात है लेकिन युद्ध के कारण धीरे-धीरे यह शहर खंडहर में बदलता जा रहा है । वहीं रूस के हमलों के कारण खार्कीव जैसे कई अन्य शहर भी धीरे धीरे खंडहर में बदलते जा रहे हैं ।
इन सबके बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यूक्रेन के डोनेट्स्क शहर के मेयर ने दावा करते हुए कहा है कि इस शहर पर खुद यूक्रेन की सेना ही बर्बर हमले कर रही है। रूस समर्थक समझे जाने वाले डोनेट्स्क के मेयर एलेक्सी कुलेमजिन ने कहा है कि शहर पर बीती रात भी गोलीबारी की गई । यूक्रेन सेना द्वारा शहर की रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया जा रहा है।
बता दें कि साल 2007 से ही यूक्रेन सेना के अत्याचारों का सामना कर रहे हैं डोनेट्स्क और लुहांस्क को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही स्वतंत्र स्वायत्त राज्य घोषित कर चुके हैं, हालांकि अभी तक रूस के अलावा किसी ने देश ने इन क्षेत्रों को अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता नहीं दी है।
कहा जा रहा है कि डोनेट्स्क शहर के मेयर रूस के समर्थक हैं। डोनेट्स्क के मेयर ने कहा कि बीती रात भी पिंटर स्ट्रीट पर एक आवासीय भवन की नवी मंजिल को यूक्रेन सेना ने मिसाइल से सीधे हमले का निशाना बनाया। इस हमले में 8 फ्लोर आंशिक रूप से तबाह हो गया है जबकि अन्य हिस्सों में आग लग गई है। इस मिसाइल हमले के नतीजे में लगी आग में जलने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
इससे पहले रूस के विदेश मंत्रालय ने भी कहा था कि डोनेट्स्क में यूक्रेन सेना की मिसाइल हमलों में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं जबकि 28 अन्य घायल हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने 14 मार्च को भी यूक्रेन सेना की ओर से डोनेट्स्क में आवासीय परिसर पर मिसाइल हमलों की खबर दी थी।