संयुक्त राष्ट्र में स्नेहा दुबे ने किया पाकिस्तान का आतंकी चेहरा बेनकाब

संयुक्त राष्ट्र में स्नेहा दुबे ने किया पाकिस्तान का आतंकी चेहरा बेनकाब पाकिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली के मंच का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए भारत की संयुक्त राष्ट्र में फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।

संयुक्त राष्ट्र में स्नेहा दुबे ने राइट टू रिप्लाई के तहत पाकिस्तान पर जमकर पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान यू एन जनरल असेंबली का हमेशा गलत इस्तेमाल करता रहा है।

भारत ने ओसामा बिन लादेन का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान की पोल खोल कर रख दी कि कैसे आतंकवाद की शरण स्थली हमेशा से आतंकवादियों का समर्थन करता रहा है।

याद रहे कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तान शांति चाहता है और दक्षिण एशिया में शांति स्थापना के लिए कश्मीर विवाद का समाधान जरूरी है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत की ओर से पाकिस्तान को जवाब देने वाली स्नेहा दुबे अपने परिवार की पहली सदस्य हैं जिन्होंने सरकारी सेवा की है। उनके पिता एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं तो मां स्कूल टीचर हैं और भाई बिजनेसमैन।

2011 में यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने वाली है स्नेहा को पहली नियुक्ति विदेश मंत्रालय में मिली। अगस्त 2014 में वह मेड्रिड में भारतीय दूतावास भेजी गयी तथा अभी संयुक्त राष्ट्र में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी के पद पर तैनात है।

इमरान खान के भाषण पर जवाब देते हुए स्नेहा दुबे ने कहा अफसोस की बात है और यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के नेता मेरे देश के खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण बयान दे रहे हैं। वह अपने झूठ और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए संयुक्त राष्ट्र के मंच का दुरुपयोग करते हैं। वह अपने देश की मौजूदा स्थिति से दुनिया का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles