सुरक्षा परिषद की दो टूक, आतंक के लिए इस्तेमाल न हो अफ़ग़ानिस्तान की धरती अफगानिस्तान संकट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक बैठक में प्रस्ताव पारित किया है।
सुरक्षा परिषद ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी अन्य देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं होना चाहिए।
सुरक्षा परिषद ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि अफगानिस्तान की धरती को किसी अन्य देश को धमकाने, हमला करने या आतंकवादियों को शरण देने अथवा उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए नहीं होना चाहिए।
भारत के अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रस्ताव पारित करते हुए कहा है कि अफगानिस्तान के लोगों और विदेशी नागरिकों को अफगानिस्तान से सुरक्षित एवं व्यवस्थित प्रस्थान के संबंध में तालिबान को अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करना होगा।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका समेत सुरक्षा परिषद के 13 सदस्य देशों द्वारा इस पर इस प्रस्ताव को मतदान के बाद पारित किया गया। हालांकि इस मतदान के समय रूस और चीन मौजूद नहीं थे।
तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद इस देश को लेकर सुरक्षा परिषद का यह पहला प्रस्ताव है। अगस्त माह में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भारत के ज़िम्मे थी और भारत की अध्यक्षता के अंतिम दिनों में अफगानिस्तान को लेकर यह प्रस्ताव पारित किया गया है।
इस प्रस्ताव में अफ़ग़ानिस्तान की संप्रभुता , स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए 26 अगस्त को काबुल में स्थित अंतरराष्ट्रीय हामिद करजई हवाई अड्डे के पास हुए हमलों की निंदा की गई। इन हमलों की ज़िम्मेदारो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान ने ली थी।
इस हमले में 300 से अधिक आम नागरिक एवं 28 सैनिकों की मौत हो गई थी।
सुरक्षा परिषद ने 27 अगस्त को तालिबान की ओर से जारी किये गए बयान पर भी चर्चा हुई। जिसमें तालिबान ने कहा था कि अफगानिस्तान के लोग विदेश यात्रा कर सकेंगे।
वह जब चाहें अफगानिस्तान छोड़ सकते हैं। अफगानी नागरिक हवाई एवं सड़क मार्ग जिससे दिल चाहे अफगानिस्तान से बाहर निकल सकते हैं। उन्हें कोई भी कहीं भी यात्रा करने से नहीं रोकेगा।
सुरक्षा परिषद ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि हम आशा करते हैं कि तालिबान अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करेगा।


popular post
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान बिहार चुनाव
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा