अमेरिका 6000 हजार महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोपी पर 73 मिलियन डॉलर जुर्माना
6000 महिलाओं को परेशान करने एवं उनका यौन शोषण करने के आरोप में एक डॉक्टर पर 73 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।
अमेरिका के एक डॉक्टर पर कम से कम 6000 महिलाओं यौन शोषण करने के आरोप में उक्त डॉक्टर को अदालत ने 73 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है।
अल हुर्रा ने एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से लिखा कि अमेरिका की अदालत के जज ने सोमवार को उस अंतिम निर्णय पर सहमति जता दी है जिसमें 1983 से लेकर 2018 के बीच तक डॉक्टर जेम्स हिब्स पर 6000 महिलाओं को परेशान करने हैं एवं उनका यौन शोषण करने के आरोप में 73 मिलियन डॉलर जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।
इस रिपोर्ट के अनुसार कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एक पूर्व प्रसूति विशेषज्ञ पर लगभग 6000 महिलाओं के साथ बलात्कार करने का आरोप है।
2019 में पीड़ितों द्वारा एक सामूहिक मुकदमा दायर करते हुए आरोप लगाया गया था कि डॉक्टर जेम्स हिब्स ने 1983 से 2018 के बीच कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के रोनाल्ड रीगन मेडिकल सेंटर एवं छात्र स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड जांच एवं सोनोग्राफी के समय महिलाओं को परेशान किया है और उन पर अनुचित टिप्पणी की थी।
इस फैसले में लॉस एंजिल्स स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय पर भी शिकायत करने और यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट के प्रति उदासीनता बरतने एवं कोई कार्यवाही ना करने पर कठोर टिप्पणी की गई है।
बता दें कि कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एक पूर्व प्रसूति विशेषज्ञ पर लगभग 6000 महिलाओं के साथ बलात्कार करने का आरोप है।