डेमोक्रेट्स को दोहरा झटका, राष्ट्रपति पद के साथ दोनों सदन भी हाथ से गए

डेमोक्रेट्स को दोहरा झटका, राष्ट्रपति पद के साथ दोनों सदन भी हाथ से गए

अमेरिकी चुनाव में इस बार मतदाताओं ने डेमोक्रेटिक पार्टी को दोहरा झटका दिया है। कड़े मुकाबले में जहां एक ओर राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स से राष्ट्रपति की कुर्सी छिन गई, वहीं उनके हाथ से दोनों ही सदन भी निकल गए। प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेट्स की 5 सीटें कम हुई हैं जबकि सीनेट में भी उन्हें 3 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है।

सीनेट में रिपब्लिकन की बहुमत
अमेरिकी चुनाव में अमेरिकी कांग्रेस के ऊपरी सदन यानी सीनेट में रिपब्लिकन ने बहुमत हासिल कर ली। विदेशी मीडिया के अनुसार अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन को बहुमत हासिल करने में ओहायो और वेस्ट वर्जीनिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेस्ट वर्जीनिया में रिपब्लिकन गवर्नर जिम जस्टिस का मुकाबला डेमोक्रेट उम्मीदवार ग्लेन एलिएट से था, लेकिन वोटिंग की प्रक्रिया खत्म होने के तुरंत बाद जिम जस्टिस की जीत का ऐलान हो गया, जो सीनेट में रिपब्लिकन की बढ़त की पहली उम्मीद बनी।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन ने 100 सदस्यों वाले सदन में 51 सीटों के साथ बढ़त हासिल कर ली है, जबकि 43 सीटों पर डेमोक्रेट्स ने जीत हासिल की है। आज के चुनाव से पहले डेमोक्रेट्स को सीनेट में 49 के मुकाबले 51 वोटों से बढ़त थी, लेकिन अब सीनेट में रिपब्लिकन की बढ़त 51 हो गई है और इस संख्या में और भी इजाफा हो सकता है।

कौन-कौन सी राज्य रिपब्लिकन ने डेमोक्रेट्स से छीने
अमेरिका के 50 राज्यों में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने 538 में से 277 से ज्यादा इलेक्टोरल वोट हासिल किए जबकि डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस 226 इलेक्टोरल वोट ही हासिल कर सकीं। अमेरिका में किसी भी राष्ट्रपति उम्मीदवार को जीत के लिए 538 में से 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार ट्रंप ने अमेरिका के 27 राज्यों में जीत हासिल की जबकि कमला हैरिस 19 राज्यों में ही जीत पाई, 7 स्विंग राज्यों में से भी 4 में ट्रंप जीत गए।

राष्ट्रपति चुनाव में दो राज्य फ्लिप हुए यानी ये दोनों राज्य 2020 के चुनाव में डेमोक्रेट्स ने जीते थे, जो इस चुनाव में रिपब्लिकन ने फिर से हासिल कर लिए हैं। इनमें जॉर्जिया और पेंसिलवेनिया शामिल हैं। जॉर्जिया में ट्रंप ने 50.7% और कमला हैरिस ने 48.5% वोट हासिल किए, जबकि पेंसिलवेनिया में ट्रंप ने 50.8% और कमला हैरिस ने 48.1% वोट हासिल किए। जॉर्जिया के इलेक्टोरल वोटों की संख्या 16 है और पेंसिलवेनिया के 19 इलेक्टोरल वोट हैं। चुनाव परिणाम अभी पूरी तरह नहीं आए हैं इसलिए फ्लिप राज्यों की संख्या में बदलाव हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles