रॉकेट लॉन्चर लिए हुए बाइडन का पोस्टर, बताया तालिबानी आतंकी

रॉकेट लॉन्चर लिए हुए बाइडन का पोस्टर, बताया तालिबानी आतंकी अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से वापसी के फैसले को लेकर बाइडन की आलोचना का दौर जारी है।

रॉकेट लांचर लिए हुए उनके पोस्टर उनके अपने होम टाउन में लगाए गए हैं जिसमें उन्हें तालिबान आतंकी बताया गया है। अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

अमेरिका में बाइडन के इस फैसले को लेकर उनके खिलाफ इतना गुस्सा है कि उन्हें तालिबानी आतंकी जैसे शब्द सुनने को मिल रहे हैं। 1 साल पहले तक जो बाइडन अमेरिका में लोकप्रियता के नए आयाम छू रहे थे लेकिन अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त करने का निर्णय उनके लिए आत्मघाती साबित हो रहा है।

1 साल पहले तक जो लोग बाइडन को पसंद कर रहे थे वह अब उन्हें आतंकी कहने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। पेंसिलवेनिया में बिलबोर्ड लगाए गए हैं जिनमें उनको किसी तालिबानी आतंकी की तरह रॉकेट लांचर उठाए हुए दिखाया गया है। पेंसिलवेनिया में जन्में बाइडन के लिए लोगों का यह ग़ुस्सा काफी दुखदाई हो सकता है।

 

बिल बोर्ड पर लिखा गया है “Making The Taliban Great Again” और साथ में बाइडन की ऐसी तस्वीर लगी हुई है जिसमें वह अफगान वेशभूषा में रॉकेट लांचर उठाए हुए हैं।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिलबोर्ड्स पर दिए गए इस पोस्टर के पीछे पेंसिलवेनिया के पूर्व सीनेटर वैगनर का दिमाग काम कर रहा है। वह अफगानिस्तान पर प्रतिक्रिया देते हुए खुलेआम अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने इस ऐड के लिए 15000 डॉलर खर्च किए ताकि उनका गुस्सा सबके सामने आ सके।

इस बिलबोर्ड को लेकर पूछे गए सवाल पर वैगनर ने कहा कि आप पूर्व सैनिकों को क्या कहेंगे जिन्होंने अफगानिस्तान युद्ध में हिस्सा लिया था ? वैगनर के अनुसार अफगानिस्तान के हालात वियतनाम से भी ज्यादा खराब हैं। पेंसिलवेनिया के i-83 यॉर्क काउंटी पर लगा यह बिलबोर्ड सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है।

वैगनर का कहना है कि बहुत से ऐसे सैनिक हैं जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी। उन्होंने सिर्फ अपने अंग नहीं गंवाए हैं बल्कि इस युद्ध ने उनकी मनोवैज्ञानिक स्थिति बेहद खराब कर दी है। ऐसे में बाइडन का मजाक उड़ाने में वैगनर को ना तो कोई शर्म है और ना ही कोई पछतावा। उनका कहना है कि अफगानिस्तान से इस तरह वापसी के लिए बाइडन इस के हकदार हैं।

हालांकि पेंसिलवेनिया के पूर्व सीनेटर ने कहा कि बाइडन के प्रति उनके विरोध और गुस्से को देखते हुए उन्हें ट्रंप का समर्थक ना समझा जाए। ट्रंप को लेकर भी है उनमें इतना ही गुस्सा है। ट्रंप ने एक गलती की थी और अब बाइडन भी उसी गलती पर चल रहे हैं।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका में हुए एक सर्वे के अनुसार अगर आज अमेरिका में चुनाव होते हैं तो बाइडन को ट्रंप के मुकाबले इतिहास की सबसे बड़ी हार का मुंह देखना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles