अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्रम्प प्रशासन के परमाणु समझौते से निकलने के फैसले को गलत बताते हुए कहा कि ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से निकलने का फैसला गलत था। बाइडन ने ईरान के 60% यूरेनियम संवर्धन के निर्णय पर कहा कि हम इस का समर्थन नहीं करते और हमारे अनुसार यह परमाणु समझौते के खिलाफ है जो किसी को कोई सहायता नहीं पहुंचाएगा
बाइडन ने कहा कि यह ख़ुशी की बात है कि ईरान अभी भी वार्ता का हिस्सा है। हमारे और हमारे सहयोगी देशों के साथ सीधी वार्ता में भविष्य के कार्यक्रम और इस समझौते में हमारी वापसी के लिए हो रही वार्ता में वह भाग ले रहा है। बाइडन ने एक बार फिर दोहराया कि अमेरिका को इस समझौते से निकलना नहीं चाहिए था।