ईरान को धमकी, रूस को हथियार दिए तो अंजाम भुगतना होगा
ईरान के साथ परमाणु समझौते में वापसी की बाइडन प्रशासन की इच्छा को बयान करते हुए एक बार फिर ईरान मामलों में अमेरिका के विशेष अधिकारी रॉबर्ट माली ने कहा कि हम ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते में पलटने के लिए तैयार हैं.
रॉबर्ट माली ने दावा करते हुए कहा कि यह समझौता तनाव को काम करने की दिशा में बेहतरीन क़दम है और हम इस में वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
रूस को ईरान की ओर से ड्रोन विमान दिए जाने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया देते हुए रॉबर्ट माली ने कहा कि अगर ईरान रूस को हथियार देता है तो हमारे पास इस देश को दंडित करने के साधन है.
बता दें कि हाल ही में व्हाइट हाउस के सुरक्षा सलाहकर जैक सुलिवन ने दावा करते हुए कहा था कि ईरान बहुत जल्द रूस को मॉडर्न ड्रोन विमान देने जा रहा है जो घातक हथियार ले जाने में सक्षम हैं.
वाशिंगटन में हो रही एक प्रेस कांफ्रेंस में जैक सुलिवन ने दावा करते हुए कहा कि हमे मिली जानकारी के मुताबिक़ ईरान सरकार रूस को यह ड्रोन विमान देने के लिए तैयार है. कुछ ही समय में तेहरान रूस को सैंकड़ों ड्रोन विमान देने जा रहा है जिसमे भारी हथियार ले जाने में सक्षम ड्रोन विमान भी है.